Milk Price Hike: बिहार और झारखंड में सुधा डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई, नए पैक का इतना होगा रेट 

Milk Price Hike: बिहार और झारखंड में सुधा डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई, नए पैक का इतना होगा रेट 

Milk Price Hike: सुधा डेयरी ने बिहार और झारखंड में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले मदर डेयरी और अमूल ने भी रेट बढ़ाए थे. उसके बाद यह संभावना प्रबल हो गई थी कि सुधा जैसे ब्रांड भी अपने रेट बढ़ाएंगे. और ऐसा ही हुआ है. सुधा ने दूध की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

sudha milk price risesudha milk price rise
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • May 21, 2025,
  • Updated May 21, 2025, 8:22 PM IST

Milk Price Hike: बिहार और झारखंड का मशहूर दूध ब्रांड सुधा डेयरी ने अपने दूध का दाम बढ़ा दिया है. बिहार स्टेट मिल्क कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नया रेट 22 मई से दोनों राज्यों में लागू हो जाएगा. सुधा डेयरी ने दूध के दाम में दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की है. इस वृद्धि से आम लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं क्योंकि इससे महंगाई का बोझ और बढ़ेगा. दूसरी ओर, दूध के दाम में बढ़ोतरी की वजह से किसानों को लाभ होगा क्योंकि इस बढ़े रेट का उन्हें फायदा मिलेगा. 

सुधा डेयरी ने इस बढ़ोतरी के पीछे दूध उत्पादन की बढ़ती लागत, पशुचारे की महंगाई और परिवहन खर्च में इजाफे का हवाला दिया है. बीते दिनों देश के सबसे मशहूर ब्रांड मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

क्या कहा सुधा डेयरी ने?

सुधा ने अपने ऑफिस ऑर्डर में लिखा है कि प्रतिस्पर्धी कंपनियों की ओर से उनके प्रोडक्ट के दाम में हाल में हुए बढ़ोतरी को देखते हुए और बाजार में चल रही गतिविधियों को नजर में रखते हुए दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. सुधा ने कहा है, बिहार राज्य में पाउच दूध मार्केटिंग के लिए खुदरा विक्रेता के मार्जिन में पाउच दूध के सभी प्रकारों और पैक आकार में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. 

ये भी पढ़ें: Goat Milk Powder: बकरी के दूध का पाउडर बनाकर बेचा तो होगा खूब मुनाफा, जानें कितनी आएगी लागत

सुधा ने अपने ऑफिस ऑर्डर में लिखा है. बिहार राज्य में बिक्री के लिए पाउच दूध की संशोधित दर 22.05.2025 से प्रभावी होगी. नई संशोधित दरों को वितरकों, खुदरा विक्रेताओं सहित सभी संबंधितों को एमआरपी के परिवर्तन के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और सुधा पाउच दूध के सभी प्रकारों की पॉली फिल्मों पर संशोधित दर की छपाई के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.

झारखंड में सुधा दूध का नया रेट

झारखंड में 500 एमएल का टोंड दूध अब 26 की जगह 27 रुपये में मिलेगा. एक लीटर का पैक 51 की जगह 53 रुपये और 6 लीटर का पैक 300 रुपये की जगह 312 रुपये में मिलेगा. स्कीम्ड मिल्क का 500 एमएल का पैक 29 की जगह 30 रुपये, एक लीटर का पैक 58 की जगह 60 रुपये और 6 लीटर का पैक 330 की जगह 348 रुपये में मिलेगा. इसी तरह फुल क्रीम दूध का 500 एमएल 33 रुपये और एक लीटर का पैक 65 रुपये में मिलेगा. काऊ मिल्क का आधा लीटर 28 रुपये और एक लीटर 55 रुपये में मिलेगा. 

सुधा का डबल टोंड 200 एमएल 10 रुपये, 500 एमएल 25 रुपये और एक लीटर 49 रुपये में मिलेगा. टी स्पेशल दूध का 500 एमएल 25 रुपये और एक लीटर का पैक 49 रुपये में मिलेगा. डिलाइट दूध का एक लीटर पैक 63 रुपये और 2 लीटर का पैक 124 रुपये में मिलेगा.

बिहार में सुधा दूध के नए दाम

टोंड का 500 एमएल पैक 27 रुपये, एक लीटर का पैक 52 रुपये में मिलेगा. स्कीम्ड मिल्क का 500 एमएल पैक 29 रुपये, एक लीटर का पैक 57 रुपये और 6 लीटर का पैक 336 रुपये में मिलेगा. फुल क्रीम मिल्क का 500 एमएल पैक 33 रुपये और एक लीटर का पैक 65 रुपये में मिलेगा. काऊ मिल्क का 500 एमएल 28 रुपये, एक लीटर 54 रुपये और 6 लीटर पैक 312 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Goat Milk Cheese: बकरी के दूध से बनता है खास चीज़, विदेशों में है जबरदस्त डिमांड

टी स्पेशल का 500 एमएल 26 रुपये और एक लीटर का पैक 50 रुपये में मिलेगा. डबल टोंड का 200 एमएल 10 रुपये, 500 एमएल 25 रुपये और एक लीटर दूध 48 रुपये में मिलेगा. डिलाइट दूध का एक लीटर का पैक 62 रुपये और दो लीटर का पैक 122 रुपये में मिलेगा.

 

MORE NEWS

Read more!