नीलगाय यूपी और बिहार के कई इलाकों में किसानों का सबसे ब़डा दुश्मन मानी जाती है. क्योंकि इसके कारण किसानों को खेतों में काफी नुकसान होता है. किसान नीलगायों से काफी परेशान होते हैं. इसलिए अक्सर उन्हें अपने खेतों से भगाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाए जाते हैं. नीलगायों को भगान के लिए किसान कई तरीकों को अपनाते हैं. हालांकि जंगलों की कटाई और आवार पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण नीलगायों की आबादी में गिरावट देखी जा रही है. फिर भी कई ऐसे जगह हैं जहां पर नीलगाय काफी अधिक संख्या में पाई जाती हैं जो खेतों को नुकसान पहुंचाती हैं.
नीलगायों को खेतों से भगाने से लिए वैसे तो कई पारपंरिक और आधुनिक तरीके हैं जिसका किसान इस्तेमाल करते हैं. पर हाल ही में बाजार में नीलगायों को भगाने के लिए एक ऐसी तकनीक आई जो काफी कारगर है. इस तकनीक के इस्तेमाल से नीलगाय किसानों के आस-पास नहीं फटकते हैं. यह एक प्रकार की झटका मशीन होती है. जिससे नीलगायों को जोर का झटका लगता है. यह मशीन सौर ऊर्जा से चवती है. यह नीलगायों को करंट का झटका देकर भगाती है. इस मशीन का नाम सोलर फटका मशीन है. जिसकी बाजार में कीमत आठ हजार रुपये हैं.
ये भी पढ़ेंः बीज असल है या नकली, बिना किसी खर्चे के इन दो आसान विधि से जांचें
सोलर फटका मशीन के साथ एक सोलर प्लेट और बैटरी और कन्वर्टर रहता है. इसकी बैटरी दिन में सोलर प्लेट से चार्ज हो जाती है. इसके बाद इसे एक तार से जोड़ दिया जाता है. जिसे झटका मशीन कहते हैं. इसमें लगने वाली बैटरी 12 वोल्ट की होती है. इसके बाद कन्वर्टर की मदद से बैटरी से मिलने वाले वोल्ट को हाई वोल्ट में बदला जाता है. फिर इसे एक तार से जोड़ा जाता है. इस तार को खेत की बाड़ पर लगाया जाता है.इसके बाद अगर कोई नीलगाय खेत में घुसने का प्रयास करती है तो तार की चपेट में आ जाती है. इसके बाद उसे जोर का झटका लगता है. इस झटके के बाद नीलगाय खेत में घुसने का प्रयास नहीं करती है और भाग जाती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के दूसरे 'दशरथ मांझी' हैं 70 साल के लौंगी भुईया, सिंचाई के लिए अकेले खोद दी 3 किमी नहर
खेत से नीलगायों को भगाने का यह एक बेहतरीन तरीका होता है. इसमें किसान खेत में रहे या नहीं रहे पर खेतों की रखवाली हो जाती है. इसके साथ ही इसमें पैसे भी अधिक नहीं लगते हैं और नीलगायों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है. किसान बेहद कम कीमत पर इसे बाजार से खरीद कर आसानी से अपने खेतों में लगा सकते हैं. इस मशीन की खासियत यह होती है कि आप इसे स्पीकर से भी जोड़ सकते हैं. इसमें जब नीलगाय तार को छूती है तो स्पीकर बजने लगता है. जिससे किसान को इस बात की जानकारी मिल जाती है. यह एक साइरन की तरह काम करता है. इस तरह से सोलर झटका मशीम किसानो के लिए काफी फायदेमंद होती है.