Fake Seeds: बीज असली है या नकली, बिना किसी खर्चे के इन दो आसान विधि से जांचें

Fake Seeds: बीज असली है या नकली, बिना किसी खर्चे के इन दो आसान विधि से जांचें

नकली बीज से किसानों को बहुत नुकसान होता है. सबसे पहले तो इसे खरीदने में किसानों के पैसे खर्च होते हैं. इसके बाद इन बीजों को खेत में लगाने में मेहनत और पैसे दोनो खर्च होते हैं. फिर इसमें सिंचाई में पैसे खर्च होते हैं. खाद और कीटनाशक में पैसे खर्च होते हैं. इसके अलावा किसानों का समय भी खर्च होता है.

Advertisement
Fake Seeds: बीज असली है या नकली, बिना किसी खर्चे के इन दो आसान विधि से जांचेंअसली-नकली बीज की पहचान (सांकेतिक तस्वीर)

किसानों अगर अधिक उपज और कमाई चाहिए तो सबसे अधिक जरूरी है अच्छी क्वालिटी का बीज. बीज अच्छा होने से उत्पादन अच्छा और कमाई बढ़ती है. इसके साथ ही खाद भी अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए. अगर खाद और बीज अच्छी गुणवत्ता के नहीं होते हैं तो इसका सीधा असर हमारे खेतों और उत्पादन पर पड़ता है. इसलिए बाजार से बीज खरीदते समय यह ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है कि जो बीज किसान खरीद रहे हैं, वह कैसा है. उसकी गुणवत्ता कैसी है. बीज असली है या नकली है. किसान सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी भी प्रकार के भ्रामक विज्ञापन या प्रचार के चक्कर में फंसकर बीज नहीं खरीदें.

नकली बीज से किसानों को बहुत नुकसान होता है. सबसे पहले तो इसे खरीदने में किसानों के पैसे खर्च होते हैं. इसके बाद इन बीजों को खेत में लगाने में मेहनत और पैसे दोनों खर्च होते हैं. फिर इसमें सिंचाई में पैसे खर्च होते हैं. खाद और कीटनाशक में पैसे खर्च होते हैं. इसके अलावा किसानों का समय भी खर्च होता है जबकि अंत में किसानों को बेहद कम उपज हासिल होती है और उन्हें नुकसान हो जाता है. तो इस नुकसान से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि किसान खुद यह समझें कि असली और नकली बीज की पहचान कैसे कर सकते हैं. तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि असली और नकली बीज की पहचान कैसे कर सकते हैं. 

ये  भी पढ़ेंः Vedic farming: किसानों को वैदिक खेती सिखा रहे हैं ये डिप्टी एसपी, अग्निहोत्र के मंत्रों से खूब बढ़ी पैदावार

इस तरह करें पहचान

किसान चाहें तो अपने घर पर ही बीजों की जांच कर सकते हैं. पर इसके लिए उन्हें वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इस खबर में हम आपको बताएंगे बीज की जांच के लिए सूती कपड़ा और अखबार विधि क्या होती है. इन दोनों ही विधि का किसान अपने घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सूती कपड़ा विधि

  • इस विधि से बीज की जांच के लिए सबसे पहले 100 बीज लें और उसे सूती कपड़े और जूट की बोरी में दूर-दूर रखें. 
  • इसके बाद कपड़े या बोरी को गीला करके ढंककर अंधेरी जगह पर रखें. पांच दिन बाद जितने बीजों का अंकुरण हुआ है उसके आधार पर बीज प्रतिशत निकाल लें.

ये भी पढ़ेंः ओलावृष्टि से खराब फसलों के लिए मिलेगा 15000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, जल्‍द करवाएं रजिस्‍ट्रेशन

अखबार विधि

  • अखबार विधि से बीज की जांच करने के लिए अखबार को एन आकृति में चार सामान हिस्सों में मोड़ लें. 
  • इसके बाद बीजों को एक लाइन में बिछा दें. 
  • इसके बाद अखबार के मोड़े हुए दोनों सिरों को धागे से बांध दें.
  • पेपर को गीला करें और पॉलीथिन में रखें और उसका मुंह बांध दें. 
  • चार से पांच दिन बाद अंकुरण की स्थिति देखकर बीज का अंदाजा लगाया जा सकता है.
     

 

POST A COMMENT