पूसा कृषि विश्वविद्यालय की लैब में एसिड बोतल फटी, तीन सफाईकर्मी झुलसे, कृषि मंत्री यादव ने जाना हाल

पूसा कृषि विश्वविद्यालय की लैब में एसिड बोतल फटी, तीन सफाईकर्मी झुलसे, कृषि मंत्री यादव ने जाना हाल

समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह लैब की सफाई के दौरान एसिड बोतल में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें तीन सफाईकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए. कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Ram kripal yadavRam kripal yadav
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • Nov 24, 2025,
  • Updated Nov 24, 2025, 6:36 PM IST

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) में सोमवार की सुबह  प्रयोगशाला की नियमित सफाई के दौरान एक एसिड बोतल में अचानक विस्फोट हो गया है, जिसमें  तीन सफाईकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं, आनन-फानन में घायल कर्मियों को पटना स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछा. वहीं,  कृषि मंत्री ने  वरिष्ठ चिकित्सकों से घायलों की स्थिति और उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

कृषि मंत्री ने दिया चिकित्सा टीम को विशेष निर्देश 

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने चिकित्सा टीम को निर्देशित करते हुए घायलों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराने में किसी प्रकार की देरी या कमी न हो, इसका निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने इसको लेकर चिकित्सा टीम को विशेष निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दवाओं, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, उन्नत चिकित्सा सेवाओं और सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को बिना किसी बाधा के मुहैया कराने के स्पष्ट निर्देश दिए. 

विश्वविद्यालय के कुलपति से कृषि मंत्री ने की बात

कृषि  मंत्री रामकृपाल यादव ने विश्वविद्यालय के कुलपति  से टेलीफोन पर बातचीत कर घायलों और उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और समर्थन उपलब्ध कराया जाना विश्वविद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस संबंध में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को यह भी निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को आर्थिक और मानवीय सहायता देने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए.

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि "ये हमारे अपने लोग हैं, विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से चलाने वाले कर्मवीर. ऐसे किसी भी दु:खद हादसे में सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है.  घायलों के संपूर्ण उपचार, देखभाल और आवश्यक सहायता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी."

घटना की हो उच्चस्तरीय जांच 

कृषि मंत्री ने  विश्वविद्यालय प्रशासन को इस घटना की उच्चस्तरीय और गहन जांच कराने के सख्त निर्देश दिए, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी प्रयोगशालाओं में सुरक्षा मानकों और रासायनिक पदार्थों के भंडारण और हैंडलिंग के नियमों को और अधिक कठोरता से लागू किया जा सके. बिहार सरकार और कृषि विभाग इस कठिन समय में पूर्ण समर्थन देंगे और उन्हें हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!