Voter Turnout : पांचवें चरण में हुआ 60% मतदान, जम्मू कश्मीर में बारामूला सीट पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान

Voter Turnout : पांचवें चरण में हुआ 60% मतदान, जम्मू कश्मीर में बारामूला सीट पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान

Lok Sabha Election के 5वें चरण में यूपी सहित 8 राज्यों की 49 सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान हो गया. मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए Election Commission द्वारा किए गए तमाम उपायों पर एक बार फिर प्रचंड गर्मी की तपिश भारी पड़ती नजर आई. इस लिहाज से जम्मू कश्मीर के मतदाता अन्य राज्यों के मतदाताओं के लिए नजीर साबित हुए है.

न‍िर्मल यादव
  • New Delhi,
  • May 21, 2024,
  • Updated May 21, 2024, 2:24 PM IST

General Election 2024 के पांचवें चरण के मतदान में Voter Turnout को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कल देर रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चुनाव वाले 8 राज्यों की 49 सीटों पर कुल 60.09 प्रतिशत मतदान ही हो सका. ECI ने पिछले चुनावों की तुलना में उम्मीद से कम मतदान होने के मद्देनजर मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय किए हैं. इनमें Voter Awareness से लेकर मतदान केंद्रों पर गर्मी से निपटने सहित अन्य सहूलियतों के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जानकारों की राय में तमाम इंतजामों के बावजूद मतदाताओं को घर से निकलकर Polling Booth तक पहुंचने के रास्ते में भीषण गर्मी सबसे बड़ी बाधक बनती नजर आ रही है. हालांकि जम्मू कश्मीर के मतदाताओं ने इस मामले में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. पांचवें चरण में राज्य की बारामूला सीट पर मतदाताओं ने मतदान के 40 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. आयोग ने स्पष्ट किया है कि पांचवें चरण के मतदान का ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. सभी मतदान केंद्रों से आयोग के Field Officers द्वारा अंतिम आंकड़े मिलने के बाद ही इस चरण के Final Voter Turnout जारी किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल फिर अव्वल

चुनाव आयोग के अनुसार मंगलवार को रात 11 बजे तक जुटाए गए मतदान संबंधी आंकड़ों के मुताबिक 8 राज्यों की 49 सीटों पर 60.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्यों के आधार पर मतदान के स्तर को देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के मतदाता अब तक के सभी 5 चरणों में Right to Vote के इस्तेमाल को लेकर सबसे ज्यादा सजग साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें, Money Power : अरबपति ही नहीं, चुनाव के इस खेल में खाकपति भी हैं शामिल

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लद्दाख रीजन की एक सीट पर मंगलवार को हुए मतदान में 69.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं में जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट पर 56.73 प्रतिशत मतदान हुआ. आतंकवाद से प्रभावित रही इस सीट पर पिछले 40 साल में यह सबसे ज्यादा मत प्रतिशत था.

यूपी, बिहार फिर पीछे रह गए

पांचवें चरण के मतदान संबंधी आंकड़ों में यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के मतदाताओं ने एक बार फिर निराश किया. हालांकि जानकारों की राय में इसके पीछे Severe Heat wave सबसे बड़ा कारण बनी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5वें चरण के चुनाव में सबसे कम मतदान महाराष्ट्र की 13 सीटों पर दर्ज किया गया. इन सीटों पर कुल 54.29 प्रतिशत मतदान हुआ. महाराष्ट्र में बारामूला से भी कम मतदान होने पर राजनीतिक विश्लेषकों ने चिंता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें, General Election 2024: छठे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

इसके अलावा राजनीतिक रूप से सजग मतदाताओं वाले राज्य बिहार में भी महाराष्ट्र के लगभग बराबर ही मतदान हुआ है. बिहार में 5वें चरण वाली 5 सीटों पर 54.85 प्रतिशत मतदाता ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे.

इस चरण में सर्वाधिक 14 सीटों वाले राज्य यूपी में भी मतदान हुआ. आयोग के अनुसार इन सीटों पर 57.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके अलावा झारखंड की 3 सीटों पर 63.07 प्रतिशत और ओडिशा की 5 सीटों पर 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ.

MORE NEWS

Read more!