Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में कितना है प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमत

Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में कितना है प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमत

प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता काफी पेरशान है. वहीं लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार खरीफ प्याज की खेप देश के अलग-अलग राज्यों में भेज रही है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग मंडी में प्याज का भाव क्या है.

प्याज का भावप्याज का भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 16, 2024,
  • Updated Nov 16, 2024, 10:30 AM IST

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक चीज सस्ती होती है तो दूसरी चीजें महंगी हो जाती हैं. टमाटर के दाम में गिरावट शुरू होते ही प्याज महंगा हो गया. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत और साउथ के कई शहरों में प्याज की कीमत आसमान छूने को तैयार है. जिस वजह से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. व्यापारियों का कहना है कि प्याज की नई फसल आने के बाद ही इसकी कीमत में गिरावट आने की उम्मीद है. वहीं चंडीगढ़ मंडी की बात करें तो आज प्याज की कीमत 5200 रुपये क्विंटल पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

हरियाणा मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
गुरूग्राम1,8593,2551,955
पानीपत140020001600
सोनीपत250042004000
रोहतक100032002500
हांसी250035003500
सिरसा170020001800
यमुना नगर100042403500
नरवाना400040004000
पलवल300030003000
पेहोवा350045003500
पुंडरी450045004500
डबवाली200030003000
सीएच दादरी400040004000
सोहना350035003500
छछरौली480050005000

अन्य शहरों के मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
कुरनूल (आंध्र प्रदेश)66646044066
चंडीगढ़ सेक्टर-26330052004500
उदयपुर (राजस्थान)200040002000
श्रीगंगानगर (राजस्थान)450045004500
चोमू (राजस्थान)435045904580
मापुसा मार्केट यार्ड (गोवा)344835023502
पेराम्बलुर (तमिलनाडु)200020002000
हसनपुर (यूपी)200020002000
बोडीनायकनुर (तमिलनाडु)300030003000
तिरुपूर (तमिलनाडु)33003300

3300

MORE NEWS

Read more!