ओडिशा के कोरापुट जिले में नहीं शुरू हुई धान की खरीद, असमंजस में किसान

ओडिशा के कोरापुट जिले में नहीं शुरू हुई धान की खरीद, असमंजस में किसान

कोरापुट जिले की 14 प्रखंडो में स्थित 105 मंडियों में रहने वाले लगभग 40,000 किसानों से धान की खरीद की जाएगी. धान की खरीद करने के लिए 20 बड़े क्षेत्र बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों (LAMPS), 15 स्वयं सहायता समूहों (SHG) और तीन पानी पंचायतों को शामिल करने का भी निर्णय लिया गया.

क‍िसान तक
  • Bhuvneshwar,
  • Dec 15, 2023,
  • Updated Dec 15, 2023, 4:39 PM IST

ओडिशा में आज से एमएसपी पर धान की खरीद की शुरुआत हो गई है. कोरापुट जिले में भी आज से धान खरीद की शुरुआत होनी थी पर जिला प्रशासन की तरफ से जिले में होने वाली धान की खरीद को आज स्थगित कर दिया गया है. इसके कारण कोरापुट जिले के किसान असमंजस की स्थिति में हैं. धान की खरीद स्थगित करने के कारण सिर्फ किसान ही नहीं कोरापुट जिले के मिलर्स भी दुविधा की स्थिति में हैं. क्योंकि धान खरीद की तारीख घोषणा किए जाने के बाद भी मंडिया नहीं खुली और प्रशासन की तरफ से अभी तक नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. 

कोरापुट कलेक्टर मोहम्मद अब्दाल अख्तर की अध्यक्षता वाली जिला धान खरीद समिति ने आगामी खरीफ सीजन के लिए 14 दिसंबर से खरीद शुरू करने का फैसला किया था. इस फैसले के तहत जिले  जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मंडियों में निर्धारित तिथि के अनुसार धान की खरीद शुरू की जानी थी. बैठक में फैसला लिया गया था कि कोरापुट जिले की 14 प्रखंडो में स्थित 105 मंडियों में रहने वाले लगभग 40,000 किसानों से धान की खरीद की जाएगी. धान की खरीद करने के लिए 20 बड़े क्षेत्र बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों (LAMPS), 15 स्वयं सहायता समूहों (SHG) और तीन पानी पंचायतों को शामिल करने का भी निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ेंः शिवराज सिंह ने की चने की बुवाई, ट्रैक्टर पर भी आजमाया हाथ, कही ये बड़ी बात

किसानों ने मंडियों में डंप कर दिया है धान

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सूत्रो ने बताया कि धान खरीद को लेकर पहले से तय किए गए तारीख के अनुसार कुंद्रा, बोरीगुम्मा और कोटपाड़ जैसे आदिवासी इलाकों के किसान गुरुवार को ही मंडी पहुंच गए थे. उन्हें प्रशासन के खरीद स्थगित करने के फैसले की जानकारी नहीं थी. इस कारण किसानों ने धान खरीद केंद्रों के यार्ड में अपने धान को भी डंप कर दिया था. कुंद्रा ब्लॉक के किसान भद्र नायक ने कहा कि उन्होंने अपने धान को पहले ही मंडियो मे रख दिया था. पर अब उन्हें यह पता नहीं है कि धान की खरीद कब शुरू होगी. 

ये भी पढ़ेंः ओडिशा में बाढ़ के कारण 'पानी' की तरह बहा पैसा, 2017-21 तक प्रतिवर्ष खर्च हुए 596 करोड़ रुपये

जल्द होगी नई तारीख की घोषणा

प्रशासनिक सूत्रों ने कहा कि जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारियों ने अभी तक खरीद प्रक्रिया के लिए मिल मालिकों के साथ आवश्यक कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिसके कारण मंडियां नहीं खुल सकीं हैं. वहीं धान की खरीद शुरू नहीं हो पाने के बारे में नागरिक आपूर्ति अधिकारी की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं जेपोर के उप रजिस्ट्रार भीमसेन साहू ने कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पेक्स) धान खरीद के लिए तैयार थीं. पर मंडियों में इसकी शुरुआत नहीं की गई है क्योंकि इसी दिन जिले में लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि धान खरीद की नई तारीख जल्द ही जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारियों द्वारा घोषित की जाएगी. 


 

MORE NEWS

Read more!