Amul Milk Price:1 रुपया सस्ता हुआ अमूल का दूध, नई कीमतें आज से लागू

Amul Milk Price:1 रुपया सस्ता हुआ अमूल का दूध, नई कीमतें आज से लागू

अमूल का दूध एक रुपया सस्ता हो गया है. इसकी घोषणा अमूल ने की है. नई कीमतें शुक्रवार से लागू हैं. हाल के दिनों में आम लोगों को दूध की महंगाई से जितना जूझना पड़ा है, उसे देखते हुए रेट में एक रुपया की गिरावट राहत की बात है.

Mother Dairy increased milk prices by INR 10 per liter between March and December 2022 while Amul hiked its prices thrice in 2022.Mother Dairy increased milk prices by INR 10 per liter between March and December 2022 while Amul hiked its prices thrice in 2022.
क‍िसान तक
  • Ahmedabad,
  • Jan 24, 2025,
  • Updated Jan 24, 2025, 5:03 PM IST

अमूल के दूध में 1 रुपया की गिरावट आई है. नई कीमतें शुक्रवार से लागू हैं. इसकी जानकारी अमूल ने दी है. हाल के दिनों में आम लोगों को दूध की महंगाई से जितना जूझना पड़ा है, उसे देखते हुए रेट में एक रुपया की गिरावट राहत की बात है. प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन मुख्य उत्पादों- अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और अमूल टी स्पेशल पर 1 रुपया प्रति लीटर की कीमत में कटौती की घोषणा की है. 

अमूल के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के पैक पर है, 500 मीली के पैक पर उपलब्ध नहीं है. इसका मुख्य उदेश उपभोक्ताओ को राहत देना और उससे दूध की खपत बढ़ाने का ही. इस कटौती के पीछे दूसरा कोई कारण नहीं है. वहीं, पिछली बार अमूल ने जून 2024 में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. साथ ही अमूल ने बढ़ोतरी के बाद पहली बार दूध की कीमतें घटाई हैं.

नई कीमतें इस प्रकार हैं

अमूल गोल्ड का एक लीटर के पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे घटाकर अब 65 रुपये कर दी गई है. अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये था जो अब 61 रुपये हो चुका है. इस तरह अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जिसे अब एक रुपया घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- यूपी के इस शहर में 431 महिलाएं दूध बेचकर बन गईं लखपति दीदी, टर्नओवर जानकर रह जाएंगे दंग

उपभोक्ताओं को राहत

दूध के दाम में कटौती का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा, जिससे अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों पर भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. लोग इस कटौती का स्वागत कर रहे हैं. खासकर ऐसे समय में जब महंगाई ने आम आदमी के बजट को प्रभावित किया हुआ है. बता दें कि पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था. अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्‍य कंपनियों पर भी रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा.

क्यों घटे दूध के दाम?

पहली बार किसी दूध कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है. कंपनी ने दाम को घटाने के पीछे की वजहों की ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए कदम के तौर पर देख रहे हैं. दूध के दाम कम होने से आम लोगों के बढ़े हुए किचन बजट से थोड़ी राहत मिलेगी.  

जून 2024 में बढ़े थे दाम

अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अमूल डेयरी ने करीब सात महीने बाद कीमतें कम की हैं. बता दें कि जून में अमूल गोल्ड की 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई थी. अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये, अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये तो अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई थी. तीन जून को नई दरें देशभर में प्रभावी हुई थीं. (बृजेश दोषी का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!