
देश के अधिकतर राज्यों में पिछले हफ्ते बेमौसम बारिश हुई, जिससे खरीफ की कई फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश में भी है, जहां बारिश से धान की फसल नष्ट हो गई है, जिसे लेकर श्योपुर जिले के किसान मुआवजा की मांग को लेकर तहसील दफ्तर पर पहुंचे, जहां किसानों और तहसीलदार के बीच जमकर बहस बाजी हो गई. इस तीखी बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो जिले की बड़ौदा तहसील कार्यालय में दो दिन पहले यानी सोमवार दोपहर का है. इस वीडियो में तहसीलदार और किसानों के बीच हो रही तीखी नोक-झोक साफ तौर पर दिख रही है. वायरल वीडियों में किसानों का कहना है कि वे धान की फसल में हुए नुकसान के मुआवजे के लिए कागजात जमा करवाने तहसील पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि तहसीलदार ने किसानों से पूछा आपको यहां किसने बुलाया है. इस पर किसानों ने जवाब दिया कि उनकी फसलें खराब हो गई हैं और मुआवजा की मांग को लेकर वो तहसील पहुंचे हैं.
किसानों ने तहसीलदार से कहा कि आप हमारे आदरणीय हैं, लेकिन हमें इस तरह परेशान करना उचित नहीं है. वहीं, वीडियो में तहसीलदार कहते दिख रहे हैं कि गांव-गांव में पटवारी धान की फसल में हुए नुकसान का आंकलन कर रहे है, आप लोगों का काम गांव में ही हो जाएगा. यदि पटवारी नहीं पहुंच रहे है तो हम उनपर कार्रवाई कर देंगे. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, गांव गांव से सर्वे रिपोर्ट तैयार कर कलेक्ट्रेट भेजी जा रही है.
बड़ौदा के नायब तहसीलदार,सुरेश राठोर ने फोन कॉल पर बताया कि वीडियो सोमवार का है, किसान तहसील कार्यालय आए थे, हमने उनको समझाया कि गांव में ही पटवारी नुकसान का आंकलन कर रह है, आप वहीं उनको कागज जमा करवा दें. सर्वे कार्य चल रहा है. जल्द ही राहत राशि भी आ जाएगी. (खेमराज दुबे की रिपोर्ट)