भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानी 8 सितंबर के लिए महाराष्ट्र के नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आरएमसी मुंबई के अनुसार, राज्य के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, जलगांव और नासिक जिलों में पीला अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई शहर में भारी बारिश हुई. शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से मुंबई की लोकल ट्रेन परिचालन में नाममात्र की देरी होने की आशंका है. मौसम एजेंसी के मुताबिक रविवार तक मुंबई और ठाणे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
पश्चिम बंगाल में पहली बार उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर फ्लोरीकल्चर एंड एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट (COFAM) विभाग की प्रयोगशाला में केसर की खेती की जा रही है. विभाग ने COFAM की प्रयोगशाला में वैज्ञानिक विधि सहित कुल तीन विधियों से प्रायोगिक तौर पर/experimentally केसर की खेती शुरू की है. अगर यह सफल हुआ तो उत्तर बंगाल के किसानों को इसकी खेती का ट्रेनिंग दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का मानना है कि इससे किसानों को फायदा होगा, क्योंकि केसर की कीमत काफी ज्यादा है. आमतौर पर अन्य खेती की तुलना में मुनाफा बहुत ज्यादा होगा. सीओएफएएम की ओर से अमरेंद्र पांडे ने कहा कि केसर की खेती मुख्य रूप से कश्मीर में होती है. वहीं केसर बहुत महंगा मसाला है. पश्चिम बंगाल में यह पहली बार है कि केसर की खेती किसी प्रयोगशाला में की जा रही है. अगर सबकुछ अच्छा रहता है और फूल खिलेंगे, तो हम किसानों को खेती की ट्रेनिंग देंगे और मार्केटिंग में भी मदद करेंगे.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
चावल को लेकर भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का असर पूरी दुनिया पर दिखाई दे रहा है. इस समय बासमती, गैर बासमती और टूटे चावल सभी पर किसी न किसी तरह की बंदिश लगाई गई है. किसी का एक्सपोर्ट बैन है, किसी पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगी है तो किसी का मिनिमन एक्सपोर्ट प्राइस फिक्स कर दिया गया है. यानी हर तरह के चावल पर सरकार का किसी न किसी रूप में नियंत्रण है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक रहा है, ऐसे में इन प्रतिबंधों का असर पर दुनिया के दूसरे मुल्कों पर दिखाई देने लगा है. वैश्विक बाजार में गैर बासमती सफेद चावल और उबले चावल की कीमतें 700 डॉलर प्रति टन की ओर बढ़ रही हैं. खासतौर पर थाईलैंड में चावल का दाम सबसे ज्यादा बढ़ा है. जहां कीमत 670 डॉलर प्रति टन से ऊपर चल रही हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
छत्तीसगढ में सीएम भूपेश बघेल द्वारा आयोजित भरोसे का सम्मेलन आज ग्राम ठेकवा, राजनांदगांव में हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए बघेल यहां पहुंचे. सम्मेलन में मुख्य अतिथि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में 355 करोड़ रुपए से अधिक के 1867 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा और 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक राशि होगी वितरित होगी.
जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव पगनो के हालात ठीक नहीं है. यहां लगातार बड़ा लैंडस्लाइड गांव की तरफ खिसक रहा है. जिससे गांव में स्थित 60 से 70 परिवार और उनकी उपजाऊ भूमि खतरे की जद में आ चुकी है. 35 परिवारों का घर खतरे की जद में है. ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द गांव को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाए , ताकि गांव में पड़ी जनहानि ना हो सके. वही अब तक जोशीमठ के पगनो गाव में हो रहै भूस्खलन के चलते एक प्रभावित परिवार ने गांव को छोड़ दिया है. प्रभावित जगत सिंह पवार का कहना था कि उनका मकान खतरे की जद में आ गया था. जिसके चलते उन्होंने गांव को छोड़कर सलूड गांव में एक कमरा किराए पर ले लिया है. भूस्खलन के चलते उनके खेत भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. वह इस गांव से गाड़ी में सामान रख दूसरे गांव में चले गए हैं.
इनपुट: कमल नयन सिलोड़ी
यूपी में 18 आवासीय विद्यालयों की औपचारिक शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 23 सितम्बर को यूपी के सभी 18 मंडलों में होगी अटल विद्यालय की शुरुआत. 23 सितंबर को पीएम मोदी इसकी शुरुआत करेंगे. हालाँकि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएँगे या वर्चुअली(virtually) उद्घाटन करेंगे इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. अटल आवासीय विद्यालय यूपी के सभी 18 मंडलों में है जिसमें वाराणसी भी शामिल है. Covid काल में उत्तर प्रदेश में किए गए इस अभिनव प्रयोग में उन बच्चों को शामिल किया गया है जिनके माता-पिता या उनमें से किसी एक की मौत कोविड से हो गयी थी. उनकी बारहवीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्चा ‘अटल आवासीय विद्यालय’ के ज़रिए यूपी सरकार उठाएगी. इस पहले प्रयोग में उन बच्चों को भी शामिल किया गया है जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं. जिन मजदूरों का श्रमिक कार्ड कम से कम 3 साल पहले बना है उनके बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिल गया है. लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से यूपी लौटे मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल आवासीय विद्यालय के तहत एडमिशन की घोषणा की गई. इन्हें नवोदय विद्यालय की तर्ज पर चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की लोक कलाओं, ग्राम्य परिवेश व ग्रामीण परंपराओं को प्रश्रय देने के साथ ही प्रदेश के लघु और ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने अब माटीकला को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में कारीगरों, शिल्पियों, शिक्षित बेरोजगारों को 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. लखनऊ के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत जिसमें प्रजापति (कुम्हार) समाज के परंपरागत कारीगरों, शिल्पियों, शिक्षित बेरोजगारों को 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र डालीगंज लखनऊ में माह सितंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ कराया जाना प्रस्तावित है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
देश के प्रमुख टमाटर उत्पादक महाराष्ट्र में इसके दाम में एक बार फिर भारी गिरावट हुई है. पिछले महीने 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 2 रुपये किलो रह गया है. राज्य की कई मंडियों में यही हाल है. इससे किसान परेशान हैं क्योंकि अब भाव इतना कम हो गया है कि लागत भी नहीं निकलेगी. दरअसल, अब सभी टमाटर उत्पादक राज्यों से नई फसल की आवक होने लगी है, जिसकी वजह से दाम में इतनी गिरावट आ गई है. इन दिनों नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, लातूर, अहमदनगर और नागपुर आदि से टमाटर आ रहा है. मंडियां टमाटर से भरी हुई हैं और कोई खरीदने वाला नहीं है. लातूर सब्जी मंडी में किसानों ने टमाटर 2 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा. यही हाल नासिक की मंडियों में भी है. टमाटर की फसल से अच्छी आमदनी की उम्मीद लगाए बैठे किसान अब बाजार के रुख से निराश हैं. टमाटर ऐसी फसल नहीं है कि किसान उसे 15-20 दिन स्टोर करने दाम बढ़ने का इंतजार कर सकें. इसलिए फसल तैयार है तो बेचना जरूरी है. पिछले 2 महीने से दाम अच्छा मिल रहा था इसलिए किसानों ने जमकर इसकी खेती की है. अब उन्हें इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
रेवाड़ी में हुई अचानक हुई बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है. रेवाड़ी में अचानक हुई तेज बारिश के कारण अनाज मंडी में रखा बाजरा पूरी तरह भीग गया. जिससे किसानों के चेहरे पर बारिश आने के बाद भी मायूसी देखने को मिली. किसानों का कहना है कि सरकार एक-एक दाना खरीदने का वादा करती है, लेकिन सरकार द्वारा बाजरे की खरीद अगले महीने की पहली तारीख को किए जाने से किसानों को जहां एक और परेशानी आएगी तो वहीं अगले महीने से सरसों की फसल की बुवाई भी शुरू हो जाएगी. अगर ऐसे ही खुले में बाजरा रखा रहा तो अगले महीने तक तो बाजरा बिल्कुल खराब हो जाएगा और ऐसे में उन्हें कम रेट में आढ़तियों को बेचना पड़ेगा. जिस वजह से किसानों में सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली.
इनपुट: देशराज चौहान
सचिन पायलट समर्थक काग्रेंसी नेता नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें छबड़ा से किसान महापड़ाव के कार्यक्रम से लौटने के दौरान यह गिरफ्तारी की गई. छबड़ा में दो घंटे रोड जाम और आधा घंटे रेलवे ट्रेक जाम करने के बाद प्रदर्शन खत्म कर रवाना हुऐ थे. जिसको लेकर यह गिरफ्तारी हुई है. घर से शाम को हरनावदाशाहजी के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुणे के मावल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और पिंपरी-चिंचवड़ शहर को पानी की आपूर्ति करने वाला पवना डैम ओवरफ्लो हो गया है. पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ सहित मावलकरों की इस साल की पानी की समस्या हल हो गई है. फिलहाल पवना डैम से पवना नदी में 3500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते पवना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. मावल में बलिराजा भी खुश है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से फिर से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण मावल में चावल की खेती संकट में थी, लेकिन बारिश फिर से गिरने से किसान खुश हैं.
इनपुट: कृष्ण पांचाल
जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण को बढ़ाने में मीथेन गैस का योगदान हमेशा रहा है. ऐसे में सरकार और कई कंपनियां इसे कम करने के लिए लगातार काम करती रहती हैं. मीथेन गैस की बात करें तो इस गैस का उत्सर्जन पशुधन के माध्यम से सबसे अधिक होता है. वहीं, भारत में पशुधन यानी पशुपालन बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिससे मीथेन गैस उत्सर्जन भी अधिक होता है. इसे रोकने के लिए सरकार ने एक बार फिर बेहद ठोस कदम उठाया है. लेकिन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को जानने से पहले हम यह जान लेंगे कि मीथेन गैस क्या है और इसका पशुधन से क्या संबंध है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानी 8 सितंबर के लिए महाराष्ट्र के नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आरएमसी मुंबई के अनुसार, राज्य के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, जलगांव और नासिक जिलों में पीला अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई शहर में भारी बारिश हुई. शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से मुंबई की लोकल ट्रेन परिचालन में नाममात्र की देरी होने की आशंका है. मौसम एजेंसी के मुताबिक रविवार तक मुंबई और ठाणे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. अपने नवीनतम स्थानीय मौसम पूर्वानुमान में, आईएमडी ने अगले चौबीस घंटों में मुंबई शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि राजधानी में जी-20 सम्मेलन को देखते हुए आईएमडी ने 9 और 10 सितंबर को बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने समिट को लेकर वेबसाइट पर अलग से विशेष पेज तैयार किया है, जिस पर लगातार विशेष बुलेटिन जारी किये जायेंगे. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहेगा.