UP News: उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड कुम्हारों और बेरोजगारों को देगा ट्रेनिंग, 20 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

UP News: उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड कुम्हारों और बेरोजगारों को देगा ट्रेनिंग, 20 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने आगे बताया कि उक्त प्रशिक्षण पूर्णतयः आवासीय होगा जिसमें प्रशिक्षण अवधि में रहना एवं खाना निःशुल्क होगा.

Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड कुम्हारों और बेरोजगारों को देगा ट्रेनिंग, 20 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाईलखनऊ में 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. (Photo-kisan tak)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लोक कलाओं, ग्राम्य परिवेश व ग्रामीण परंपराओं को प्रश्रय देने के साथ ही प्रदेश के लघु और ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने अब माटीकला को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में कारीगरों, शिल्पियों, शिक्षित बेरोजगारों को 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 

लखनऊ के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत जिसमें प्रजापति (कुम्हार) समाज के परंपरागत कारीगरों, शिल्पियों, शिक्षित बेरोजगारों को 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र डालीगंज लखनऊ में माह सितंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ कराया जाना प्रस्तावित है.

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिसमें प्रजापति (कुम्हार) समाज के परंपरागत कारीगरों, शिल्पियों, शिक्षित बेरोजगार कारीगर, व्यक्ति अपना आवेदन पत्र दिनांक 20 सितंबर 2023 तक अपने आधार कार्ड, फोटो, शैक्षिक योग्यता के प्रपत्रों के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. ताकि गठित समिति द्वारा चयन उपरान्त 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण कराया जा सके.

यह भी पढे़ं- UP: घर-घर में बनेगी गोवंश के लिए पहली रोटी, योगी सरकार पूरे प्रदेश में चलाएगी अभियान, पढ़ें डिटेल खबर

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने आगे बताया कि उक्त प्रशिक्षण पूर्णतयः आवासीय होगा जिसमें प्रशिक्षण अवधि में रहना एवं खाना निःशुल्क होगा. वहीं परंपरागत इच्छुक कारीगरों एवं कार्य से जुड़े व्यक्तियों और युवतियों से अनुरोध है कि अपना आवेदन पत्र दिनांक 20 सितंबर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें.

माटी कला बोर्ड को आर्थिक अनुदान की दूसरी किस्त जारी 

उत्तर प्रदेश में परंपरागत माटीकला को बढ़ावा देने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को आर्थिक अनुदान देने का रास्ता साफ कर दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में माटीकला को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन व अन्य जरूरी मदों में योगी सरकार द्वारा कुल 10 करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने का प्रावधान किया गया था. इसमें से फिलहाल केवल 1.66 करोड़ रुपए ही बोर्ड को पहली किस्त के तौर पर प्राप्त हुए थे जबकि शेष 8.33 करोड़ रुपए की धनराशि का आवंटन लंबित था. ऐसे में, सीएम की मंशा के अनुरूप अब उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड को कुल प्राविधानित धनराशि में से आर्थिक अनुदान के तौर पर दूसरी किस्त की अदायगी किए जाने की वित्तीय स्वीकृति दी थी. इस विषय में कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग निदेशालय को निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

 

POST A COMMENT