मध्यप्रदेश में विधायकी का चुनाव लड़ेंगे BJP के केंद्रीय मंत्री और सांसद, जानिए इलेक्शन लड़ाने के पीछे की कहानी

मध्यप्रदेश में विधायकी का चुनाव लड़ेंगे BJP के केंद्रीय मंत्री और सांसद, जानिए इलेक्शन लड़ाने के पीछे की कहानी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियों में सरगर्मी बढ़ने लगी है. हर पार्टी अपने-अपने जीत के एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरती नजर आ रही है. ऐसे में बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं की सूची जारी कर दी है. बीजेपी की ओर से अभी तक दो लिस्ट जारी की गई है जिनमें कई नेताओं को शामिल किया गया है.

एमपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र सिंह तोमर,बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट में नाम शामिलएमपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र सिंह तोमर,बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट में नाम शामिल
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 26, 2023,
  • Updated Sep 26, 2023, 2:24 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. इसी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीवदारों की घोषणा की गई थी. अभी तक बीजेपी कुल 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. दूसरी लिस्ट में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्यमंत्री फागन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल प्रह्लाद, सांसद गणेश सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह और सांसद रीति पाठक और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है. सांसद उदयप्रताप सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सबसे चौकाने वाली बात ये है कि बीजेपी ने अभी तक 78 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम अभी तक घोषित नहीं किया है.

बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में तीन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते और चार सांसद- राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह को विधानसभा चुनाव उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है. प्रह्लाद सिंह पटेल को पार्टी ने नरसिंहपुर से उनके भाई ज़ालम सिंह पटेल की जगह उम्मीदवार बनाया है.

बैट कांड के बाद नाराज चल रहा बीजेपी नेतृत्व

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 से उम्मीदवार बनाया है. कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद अब उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने की संभावना नहीं है. सूत्रों की मानें तो आकाश विजयवर्गीय के बैट कांड के बाद से ही बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व नाराज चल रहा था. अब इसका खामियाजा आकाश विजयवर्गीय का भुगतना पड़ रहा है. अभी तक दो लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है,

ये भी पढ़ें: Onion Mandi Strike: नासिक की प्याज मंडियों में हड़ताल का सातवां दिन, जानिए कितना बड़ा है नुकसान?

एमपी चुनावी समर में उतारे गए ये नेता

जिन तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को पार्टी ने मध्यप्रदेश के चुनावी समर में उतारा है, उसके पीछे कारण ये है कि सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत जमीनी पकड़ रखते हैं. जैसे नरेंद्र सिंह तोमर गवलियर, गुना और मुरैना में प्रभावी हैं. गणेश सिंह सतना, राकेश सिंह जबलपुर, उदयप्रताप सिंह होशंगाबाद, रीति पाठक सीधी क्षेत्र में प्रभावशाली नेता हैं. ये सभी नेता अपने विधानसभा के अलावा आसपास की कई विधानसभा सीटो को प्रभावित कर पार्टी की झोली में सीटों की संख्या बढ़ा सकते हैं.

MP Election 2023 में दिखेगा पुराना फॉर्मूला

बीजेपी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी इसी फार्मूले के तहत केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव उम्मीदवार बना सकती है. तेलंगाना में भी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और तीनों सांसदों संजय बंदी, अरविंद धर्मपुरिया, सोयम बाबू राव समेत राजेंद्र इटेला को भी विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए चुनाव मैदान में उतार सकती है.

इससे पहले बीजेपी ने बंगाल और त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का प्रयोग किया था. बंगाल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चैटर्जी, सांसद निसिथ प्रामाणिक, सांसद जगन्नाथ सरकार, राज्यसभा सांसद स्वप्न दास गुप्ता को विधानसभा चुनाव लड़वाया था. त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया था. (हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!