कश्मीर में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. आज सुबह भी कई इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया हुआ रहा, जिससे ठंड की स्थिति बनी हुई थी. इस सीजन में पहली बार सोमवार को सबसे कम तापमान कश्मीर में रिकॉर्ड किया गया, जहां रात का तापमान फ्रिजिंग प्वाइंट से भी नीचे चला गया था. मौसम विज्ञा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर के तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई रविवार रात के 0.9 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि राजधानी शहर में साल के इस समय में तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम था.
ठंड के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके चतले विजिब्लीटी काफी कम हो गई थी और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीटीआई के अनुसार मौसम विभान विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि कश्मीर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे था. दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध रिसॉर्ट पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वहां के लिए सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan: अभी तक खाते में नहीं आई है 15वीं किस्त तो फटाफट करें ये काम, सारी परेशानी होगी दूर
अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और उत्तरी कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट के लिए यह सामान्य था. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वहां के लिए सामान्य है. मौसम विज्ञानियों ने 26 नवंबर तक आम तौर पर शुष्क मौसम और 25 नवंबर को कभी-कभी बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ेंः तकनीक का कमाल: अब बाजरा से बनेगा चावल, सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ स्वाद में लाजवाब होगा
कश्मीर के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई है और रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शोपियां घाटी में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया, जहां कल रात पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, इसके बाद दक्षिण कश्मीर में पहलगाम शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 26 नवंबर तक कोई महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय धुंध के साथ हल्का कोहरा रहेगा.