दुमका में एक पीडीएस डीलर (राशन डीलर) के खिलाफ भीड़ की कार्रवाई का मामला सामने आया है. यहां भीड़ ने राशन बांटने वाली महिला को चप्पलों की माला पहना कर घुमाया है. मामला गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत ओड़मो पंचायत के मधुबन गांव का है. आरोप है कि पिछले चार महीने से ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा था. इससे गांव की महिलाएं काफी नाराज चल रही थीं. इसी नाराजगी के कारण भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया और महिला पीडीएस डीलर के खिलाफ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं, चार महीने से राशन नहीं मिलने से नाराज भीड़ ने महिला को चप्पलों की माला पहनाई और उसे पूरे गांव में घुमाया.
पीड़ित महिला राशन डीलर पर ओड़मा पंचायत के केतोपोखा, तालखोड़ा, मधुबन और धोबाचापड़ के लोगों को राशन बांटने की जिम्मेदारी है. लाभार्थियों का आरोप है कि उन्हें पिछले चार महीने से राशन नहीं दिया गया है. जिसके विरोध में उन्होंने यह कार्रवाई की है. इस दौरान चारों गांव के लाभार्थी मौजूद थे. उन्होंने पीडीएस दुकानदार सुमारी महारानी को चप्पलों की माला पहनाई और मधुबन गांव से दस गांवों का भ्रमण कराते हुए पैदल ही दुर्गापुर ले गए. लाभार्थियों ने बताया कि जब भी वे राशन लेने जाते तो वह उन्हें सिर्फ बहाने बताती थी. ग्रामीण राजकुमार हांसदा, विकास राय, राजदीप मुर्मू, बीटी टुडू, राज हेम्ब्रम और प्यारी देवी ने कहा कि लाभार्थियों के अंगूठे का निशान लिया जाता है और पर्ची निकाल दी जाती है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 10 घंटे मुफ्त बिजली दे रही योगी सरकार, 14 लाख से अधिक किसानों को सीधा फायदा
लाभार्थी ने उन्हें दी गई पर्ची भी दिखाई. कुछ लाभार्थियों के पास पांच पर्चियां थीं तो कुछ के पास चार पर्चियां थीं. उनका कहना है कि लाभार्थिोयों को सिर्फ पर्ची दी जाती है, चावल नहीं दिया जाता है. सोमवार को भी जब उन्होंने लाभार्थियों के अंगूठे के निशान लिए और पर्ची जारी की तो उनसे पिछले महीने का राशन देने को कहा गया. इस पर सुमारी महारानी नाराज हो गईं और लाभार्थियों के साथ गाली-गलौज करने लगीं, जिसके बाद लोग उग्र हो गए. राशन डीलर सुमारी महारानी के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लाभार्थियों ने सुमारी महारानी पर कम अनाज बांटने और अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है.
हालांकि हर बार बीडीओ के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हो जाती थी. पर इस बार भीड़ ने कार्रवाई की है. लाभुकों ने बताया कि रविवार को राशन डीलर के घर में चावल रखा हुआ था. सोमवार को जब डीलर लोगों से अंगूठे का निशान ले रही थी, तो दुकान से चावल गायब था. पूछने पर बताया कि चावल नहीं आया है. इसके बाद सुमारी महारानी ने ओड़मो पंचायत के केतोपोका, तालखोड़ा, मधुबन और धोबाचापड़ गांव के लाभार्थियों को अनाज बांड दिया. इस पर आक्रोशित लाभुकों ने सुमारी महारानी को मधुबन में चप्पल की माला पहनाई और करीब छह किलोमीटर पैदल चलकर दुर्गापुर गांव तक ले गए.
ये भी पढ़ेंः एक बोरी यूरिया के बराबर काम करती है खाद की ये बोतल, घर में ऐसे करें तैयार
ग्रामीणों का कहना है कि घटना की शिकायत उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) से की थी. पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लाभुकों ने खुद ही कार्रवाई कर दी और पीडीएस डीलर सुमारी महारानी को चप्पलों की माला पहनाकर दुर्गापुर गांव तक ले गए. इतना ही नहीं, लाभुकों ने बांस-पत्थर के सहारे गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. लाभुक अधिकारियों को बुलाने की की मांग पर अड़े रहे. सूचना पर बीडीओ गौतम मोदी और थाना प्रभारी रंजीत जाम वाली जगह पर पहुंचे और मामले को शांत कर जाम हटवाया. बीडीओ ने कहा कि वे मंगलवार को मधुबन गांव जाएंगे और लाभुकों को अनाज बंटवाएंगे. बीडीओ गौतम मोदी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.