जगजीत डल्लेवाल का अनशन समाप्त नहीं, किसान नेता बोले-सरकारी तंत्र फैला रहा अफवाह

जगजीत डल्लेवाल का अनशन समाप्त नहीं, किसान नेता बोले-सरकारी तंत्र फैला रहा अफवाह

किसान नेताओं ने कहा, इस समय जगजीत सिंह डल्लेवाल पटियाला के "पार्क हॉस्पिटल" में पुलिस कस्टडी में हैं. किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है और सरकारी तंत्र की ओर से उनके आमरण अनशन समाप्त करने जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है.

Jagjit singh dallewalJagjit singh dallewal
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 28, 2025,
  • Updated Mar 28, 2025, 5:21 PM IST

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने एक प्रेस रिलीज में कहा, पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद सभी किसानों के शुक्रवार सुबह 2 बजे रिहा होने के बाद अपने आमरण अनशन के 123वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जल ग्रहण किया और मेडिकल सहायता लेनी शुरू की. इस समय जगजीत सिंह डल्लेवाल पटियाला के "पार्क हॉस्पिटल" में पुलिस कस्टडी में हैं. किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है और सरकारी तंत्र की ओर से उनके आमरण अनशन समाप्त करने जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है. 

प्रेस रिलीज में किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत बेहद नाजुक है और उन्हें बोलने में भी समस्या आ रही है. मालूम हो कि 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ मीटिंग से वापस आते समय पंजाब पुलिस ने किसानों को धोखे से गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही शंभू और दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पुलिस ने हिंसात्मक और अलोकतांत्रिक कार्रवाई करते हुए किसान मोर्चों को बलपूर्वक उठाने का काम किया था. 

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार जाएगी और फिर कभी नहीं आएगी, राकेश टिकैत का सीएम मान पर बड़ा हमला

क्या कहा किसान नेताओं ने?

किसान नेताओं ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि बातचीत के लिए बुलाकर किसानों को गिरफ्तार किया गया हो. सरकार की ओर से यह असामाजिक और अलोकतांत्रिक के साथ-साथ अनैतिक काम किया गया है. किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कुछ अपराधी प्रवृति के लोगों ने शंभू और दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चों से 19 मार्च को किसानों का सामान चोरी किया जिसके लिए राज्य सरकार ज़िम्मेदार है. 

किसान नेताओं कहा कि किसानों के समान की भरपाई की सारी जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार से एक-एक चीज का हिसाब-किताब किया जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि जेलों की ऊंची दीवारें हमारा हौसला नहीं तोड़ सकतीं और किसानों के हकों और अधिकारों के लिए लड़ते हुए हम भविष्य में भी सैंकड़ों बार जेल में जाने को तैयार हैं.

किसान नेताओं ने कहा कि MSP गारंटी कानून समेत 12 मांगों को पूरा कराने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा आने वाले समय में बैठक कर के भविष्य में आंदोलन के स्वरूप पर चर्चा कर फैसला लेंगे.

अनशन टूटने की आई खबर

दरअसल, शुक्रवार को एक खबर आई कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पानी पीकर अपना अनशन तोड़ दिया है. यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 70 वर्षीय जगजीत सिंह दल्लेवाल, जिन्होंने किसानों की कई मांगों के समर्थन में लगभग चार महीने बाद अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त की, "बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के एक सच्चे नेता" हैं.

ये भी पढ़ें: जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव से बड़ा ऐलान! किसानों की रिहाई तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ को पंजाब के महाधिवक्ता (एजी) गुरमिंदर सिंह ने बताया कि खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तितर-बितर कर दिया गया है और सभी बंद सड़कों और हाईवे को साफ कर दिया गया है. शीर्ष अदालत ने डल्लेवाल की सराहना करते हुए उन्हें एक सच्चे किसान नेता कहा, जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के किसान समुदाय के वास्तविक मुद्दों को उठाया है. "हम जानते हैं कि कुछ लोग किसानों की शिकायतों का निपटारा नहीं चाहते थे. हम आइवरी टॉवर में नहीं बैठे हैं. हम सब कुछ जानते हैं," अदालत ने कहा.

 

MORE NEWS

Read more!