किसान आंदोलन पर सरकार ने जारी किया विज्ञापन, अपनी उपलब्धियां गिनाई

किसान आंदोलन पर सरकार ने जारी किया विज्ञापन, अपनी उपलब्धियां गिनाई

सरकार ने अपने विज्ञापन में सबसे ऊपर यह लिखा है कि अब आंदोलन क्यों? यानी सरकार का मानना है कि किसानों के प्रति इतना काम करने के बावजूद किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं. साथ ही इस विज्ञापन में ये जिक्र किया गया है कि किसानों के पिछले आंदोलन में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने को कहा गया था जिसे सरकार ने माना.

किसान आंदोलन पर सरकार ने जारी किया विज्ञापनकिसान आंदोलन पर सरकार ने जारी किया विज्ञापन
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 1:45 PM IST

बीते तीन दिनों से हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसान ‘दिल्ली कूच’ को लेकर अपना जत्था लेकर हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस के आमने सामने हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें MSP की गारंटी दी जाए. इसके साथ ही किसानों की अन्य कई मांगें हैं जिसे लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, चुनावी साल को देखते हुए केंद्र सरकार भी किसानों से बात करने को राजी हो गई है. इस बीच सरकार ने इस बार के किसान आंदोलन पर विज्ञापन जारी किया है और उसमें अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं. इसमें किसानों के प्रति किए गए कामों को गिनाया गया है. आइए जानते हैं सरकार के विज्ञापन में क्या-क्या शामिल है.

अब आंदोलन क्यों?

सरकार ने अपने विज्ञापन में सबसे ऊपर यह लिखा है कि अब आंदोलन क्यों? यानी सरकार का मानना है कि किसानों के प्रति इतना काम करने के बाद भी किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं. साथ ही इस विज्ञापन में ये जिक्र किया गया है कि किसानों के पिछले आंदोलन में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने को कहा था जिसे सरकार ने रद्द कर दिए. फिर भी किसान सड़कों पर आंदोलन क्यों कर रहे हैं. इसके अलावा उसमें ये लिखा गया है कि सरकार किसानों से गेहूं, धान और कपास को शत प्रतिशत पैसे पर खरीद रही है. ऐसे में किसानों को आंदोलन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंजाब में इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट यहां

पिछले 10 वर्षों में क्या हुआ

सरकार ने इस विज्ञापन में अपने दस वर्षों की उपलब्धियां गिनाई है, जिसमें कृषि बजट में पांच गुणा वृद्धि के साथ कृषि आधारित बुनियादी सुविधा के लिए निवेश में बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा किसानों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्र भी स्थापित किए गए हैं.

खाद सब्सिडी में बढ़ोतरी

इस विज्ञापन में उर्वरक उत्पादन और सब्सिडी में बढ़ोतरी, नीम कोटेड यूरिया की उपलब्धता में बढ़ोतरी के साथ ही ये भी बताया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिल रहे 6 हजार रुपये के अलावा 2.8 लाख करोड़ रुपये की सम्मान निधि आवंटित की गई है. वहीं, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से किसानों को वृद्धावस्था में मिल रही सामाजिक सुरक्षा भी शामिल है. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से फसल नुकसान कवर का दायरा बढ़ाना, देशभर में 1389 मंडियों को e-NAM पर रजिस्टर्ड किया गया है. इससे करोड़ों किसान अपनी फसल को मनपसंद मंडी में ऑनलाइन बेच सकेंगे.

22 फसलों को MSP

सरकार ने विज्ञापन में बताया है कि आजादी के बाद पहली बार, लागत मूल्य पर कम से कम 50 फीसदी रिटर्न की गारंटी सुनिश्चित करते हुए 22 फसलों की MSP बढ़ाई गई है. इसके अलावा नमो ड्रोन दीदी योजना से ड्रोन की खरीदारी पर 80 फीसदी राहत दी गई है. साथ ही अन्नदाताओं का सम्मान करते हुए चौधरी चरण सिंह और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया गया है.

MORE NEWS

Read more!