लोन वसूली में किसान के बेटे को पीटा, तहसीलदार और रेवेन्यू टीम की दबंगई आई सामने

लोन वसूली में किसान के बेटे को पीटा, तहसीलदार और रेवेन्यू टीम की दबंगई आई सामने

पूरा मामला जनपद अमेठी के तिलोई तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र के ओतिया गांव का है जहां के रहने वाले रिजवान अहमद ने बैंक से कर्ज लिया था. इसका ब्याज सहित कुल बकाया 3 लाख 66 हजार रुपये से अधिक हुआ था जिसको जमा कराने के लिए बैंक द्वारा तहसील को नोटिस सौंपी गई थी. इसके बाद तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ किसान के घर पहुंच गए और कर्ज जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे.

Amethi newsAmethi news
क‍िसान तक
  • Amethi,
  • Dec 20, 2024,
  • Updated Dec 20, 2024, 2:39 PM IST

यूपी के अमेठी में एक किसान के बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना में  तहसीलदार और उनकी टीम की दबंगई का मामला सामने आया है. बैंक का बकाया कर्ज जमा करने के लिए किसान ने समय मांगा तो तहसीलदार अभिषेक यादव भड़क गए. बताया जाता है कि तहसीलदार के कहने पर और उनकी मौजूदगी में राजस्वकर्मियों और पुलिस ने बाप-बेटे को डंडों से पीटा. आरोप है कि किसान के बेटे को अपनी गाड़ी में बैठाकर तहसीलदार ले गए. खबर ये है कि किसान ने भट्ठे के लिए 36 लाख रुपये का लोन लिया था जिसकी वसूली करने राजस्व विभाग की पूरी टीम गई थी. पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

हालांकि यह वायरल वीडियो एक हफ्ते का पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तहसीदार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि किसान ने राजस्व टीम पर हमला किया था. अमेठी जनपद के तिलोई तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र स्थित ओतिया गांव का यह मामला है. दरअसल, किसान को बैंक से लिए गए कर्ज को जमा करने के लिए समय मांगना इतना भारी पड़ गया कि तहसीलदार के आदेश पर उनके कर्मचारी और होमगार्डों ने किसान की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला जनपद अमेठी के तिलोई तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र के ओतिया गांव का है जहां के रहने वाले रिजवान अहमद ने बैंक से कर्ज लिया था. इसका ब्याज सहित कुल बकाया 3 लाख 66 हजार रुपये से अधिक हुआ था जिसको जमा कराने के लिए बैंक द्वारा तहसील को नोटिस सौंपी गई थी. इसके बाद तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ किसान के घर पहुंच गए और कर्ज जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे.

इसके बाद किसान ने कर्ज जमा करने के लिए मौका मांगा तो तहसीलदार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान उनके साथ मौजूद होमगार्ड के जवान और अन्य कर्मचारियों ने डंडे से पिटाई कर उसको और उसके बेटे को गाड़ी पर बैठा कर अपने साथ लेकर चले गए. वहीं किसान को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

मामले का वीडियो वायरल

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए घटना को झूठा बताया. तहसीलदार ने कहा कि किसान और उसके बेटे के द्वारा टीम के साथ धक्का मुक्की की गई थी. यह टीम मारपीट के वायरल वीडियो को झूठा बता रही है जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होमगार्ड के जवान मारपीट कर रहे हैं और उसको जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर ले जाया जा रहा है.(अभिषेक कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!