मौसम और आम चुनाव की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. लाेकसभा चुनाव के पांचवें चरण में Poll Preparation मुकम्मल कर ली गई हैं. इस चरण में यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 20 मई को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना हो जाएंगी. चुनाव आयाेग की ओर से बताया गया कि पांचवें चरण के चुनाव में शामिल 49 सीटों पर कुल 695 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव सुधार पर शोध से जुड़ी संस्था एडीआर के मुताबिक इस चरण में शामिल 695 उम्मीदवारों में 12 फीसदी महिलाएं हैं. इनमें 227 उम्मीदवार करोड़पति है और 159 दागी प्रत्याशी हैं.
पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर कुल 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें लखनऊ ,रायबरेली और अमेठी सीट वीआईपी होने के कारण सभी की नजरें इन सीटों पर टिकी हैं. लखनऊ सीट पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला सपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा से है. मेहरोत्रा इस समय लखनऊ मध्य सीट से विधायक हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस, दाेनों दलों के लिए बेहद अहम मानी जा रही अमेठी और रायबरेली सीटों पर भी पांचवें चरण में ही मतदान होना है.
ये भी पढ़ें, General Election : चार चरण में हुआ कुल 67 फीसदी मतदान, अगले 3 चरण में मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
इनमें अमेठी सीट पर भाजपा की उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी है. उनका मुकाबला कांग्रेस के केएल शर्मा से है. इस सीट पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल को 2019 के चुनाव में करारी शिकस्त दी थी. कांग्रेस ने इस बार राहुल गांधी को पार्टी का परंपरागत गढ़ मानी जाती रही सीट रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. रायबरेली में राहुल का मुकाबला यूपी के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से है. इसके अलावा मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री कौशल किशोर और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री आर के चौधरी के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
पांचवें चरण के चुनाव में शामिल अन्य राज्यों की बात करें, तो इस चरण में महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7 और बिहार की 5 सीटें शामिल हैं. इस चरण के चुनाव में शामिल वीआईपी सीटों में बिहार की हाजीपुर है. इस सीट पर लाेजपा (आर) से चिराग पासवान उम्मीदवार है. वह बिहार की जमुई सीट से सांसद हैं. इससे पहले उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान हाजीपुर से कई बार सांसद चुने गए. इस सीट पर चिराग का मुकाबला राजद के शिवचंद्र राम से है.
ये भी पढ़ें, General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डी
बिहार की सारण सीट पर राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं. हाल ही में रोहिणी ने अपने बीमार पिता लालू प्रसाद को किडनी दान दी थी.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में बारामुला सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला PDP के फयाज अहमद से है. बारामुला से 2019 के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार अकबर लोन ने चुनाव जीता था. वहीं, महाराष्ट्र की कल्याण सीट से राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ श्रीकांत शिंंदे शिव सेना शिंंदे गुट के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर मुंबई सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर मध्य मुंबई सीट से वकील उज्जवल निकंब बतौर भाजपा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.