लखीमपुर खीरी जिले का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ कपड़े और पानी की बोतल उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. मामला लखीमपुर खीरी जिला अंतर्गत दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे कोर इलाके के मरौचा गांव का है. यहां पर एक खेत में मजदूर गन्ना काट रहे थे. इस दौरान बाघ आया और मजदूरों के कपड़े और पानी के बोतल उठाकर ले गया. इस दौरान गन्ना खेत के मालिक ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल सर दिया. बताया जाता है कि पलिया थाना क्षेत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे कोर इलाके में मरौचा गांव के रहने वाले कमलजीत अपने गन्ने के खेत में मजदूरों से गन्ने की कटाई करा रहे थे. तभी गन्ने की छिलाई कर रहे मजदूरों को कुछ आहट सुनाई दी और उन्हें गन्ने हिलते दिखाई दिए जिससे मजदूरों में हड़कंप मच गया और मजदूर डरकर पास में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली पर जाकर चढ़ गए.
जैसे ही मजदूर ट्रैक्टर पर चढ़े, गन्ने के खेत से निकलकर एक बाघ बाहर आ गया और जहां पर मजदूर गन्ना काटकर छिल रहे थे वहीं पर रखी मजदूरों की पानी बोतल के साथ बाघ खेलने लगा और कुछ देर बाद वहीं पर रखे मजदूरों के कपड़े को उठाकर बाघ गन्ने के अंदर खींच ले गया. जिसका ट्रैक्टर पर बैठे खेत मालिक ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि कैसे बाघ गन्ने के खेत से निकलकर मजदूर के कपड़े लेकर जा रहा है. वही बाघ को कपड़े ले जाते देख खेत मालिक कह रहा है शोर मत मचाओ कपड़े मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु में बारिश से आलू की फसल तबाह, किसानों के लिए लागत निकालना हुआ मुश्किल, जानें ताजा मंडी भाव
दुधवा टाइगर बफर जोन के फील्ड डायरेक्टर सौरिष सहाय ने बताया कि इस तरह के वीडियो रिकॉर्ड होना निश्चित तौर पर एक रेयर घटना है. यह वीडियो पलिया रेंज में बनाया गया है और शेयर किया गया है. जिसमें पानी की बोतल के साथ वह इंटरेक्ट कर रहा है, साथ ही कपड़ों को खींचकर ले जा रहा है. इस तरह से वीडियो बनाना एक रेयर घटना है. क्योंकि बाघ जो होता है, उसे सामान्य तौर पर हमलोग एक आक्रमक प्रवृति के जानवर के तौर पर देखते हैं. पर उसने जिस तरह से वीडियों में पानी के बोतल और कपड़ों के साथ नॉर्मल तरीके से इंटरेक्ट किया है वह काफी रेयर है. हमारा रेंज स्टाफ पेट्रोलिंग टीम के साथ 8 घंटे की शिफ्ट चल रही है वहां पर कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. उसके साथ-साथ सभी ग्रामीणों के साथ एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि उसे फील्ड में उसे इलाके में कोई अकेले ना जाए .
ये भी पढ़ेंः Wheat Disease: इस वजह से पीली पड़ जाती हैं गेहूं की पत्तियां, इस परेशानी से बचने का उपाय जानिए
उन्होंने कहा कि वहां पर और ट्रेकिंग हो रही है क्योंकि वह टाइगर डेंस एरिया है. दुधवा टाइगर रिजर्व के पास होने की वजह से वहां पर टाइगर्स के मूवमेंट ज्यादा है. बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी के डिप्टी डायरेक्टर सौरिष सहाय ने कहा कि पलिया रेंज में जो यह वीडियो अभी शेयर किया गया है एक टाइगर का वीडियो है जिसमें पानी की बोतल के साथ वह इंटरेक्ट कर रहा है. जो फील्ड में एक कपड़ा उसको खींचकर अंदर ले जा रहा है तो फुटेज के ऊपर रिकॉर्ड होना यह थोड़ा रेयर इंसिडेंट है.