यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Lok Sabha Election के सिलसिले में बुधवार को बुंदेलखंड में BJP Election Campaign को आगे बढ़ाया. योगी हमीरपुर और जालौन में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के बाद झांसी पहुंचे. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की योद्धा महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी में योगी ने रानी से जुड़े स्थल लक्ष्मी गेट स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद रोड शो की शुरुआत की. इस मौके पर उनके साथ MP CM डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे. इससे पहले उन्होंने हमीरपुर में भाजपा के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और जालौन में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया. योगी ने इस दौरान Main Opposition Party सपा पर तीखे हमले करते हुए बुंदेलखंड में माफिया तत्वों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया.
योगी के रोड शो में वाहनों का काफिला शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार एवं पुराने शहर की तंग गलियों से होकर गुजरा. रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ सड़कों पर मौजूद थी. सड़क के दोनों ओर स्थानीय लोगों की भीड़ ने योगी पर और उसके बदले में योगी ने जनता पर फूलों की बारिश की. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. रोड शो में भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए गदा भेंट कर सीएम का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें, Farmer's Loan wave: राहुल गांधी ने किया किसानों से वादा, 4 जून के बाद कर्ज होगा माफ
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड अब नए युग में प्रवेश कर चुका है, आज यहां Defence Corridor है. आज झांसी, नए भारत के नए यूपी की नई झांसी बन चुकी है. अब तो यहां पर ऐसी तोपें बन रही हैं, कि जब वे बॉर्डर पर गड़गड़ाती हैं, तो पाकिस्तान के अंदर लोगों की पैंट भी गीली हो जाती है. गौरतलब है कि अखिलेश ने मंगलवार को झांसी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ एक जनसभा में झांसी के डिफेंस कॉरिडोर पर तंज कसते हुए कहा था कि तोप बनाने के दावों की सच्चाई यह है कि अभी तक इसमें सुतली बम भी नहीं बन पाया है.
इससे पहले योगी ने हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में भाजपा के यूपी में सत्तारूढ़ होने से पहले सपा ने बुंदेलखंड में माफिया और डकैत पैदा किये थे, जो जनता का शोषण करते थे. उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड सहित समूचे यूपी में माफिया का हाल किसी से छिपा नहीं है.
CM Yogi ने कहा कि सपा माफियाओं को प्रश्रय देने वाली पार्टी है और भाजपा इनके शोषण से जनता को मुक्ति देने वाली पार्टी है. योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में सपा के पैदा किए डकैतों ने यहां की जनता को पानी के लिए तक तरसा दिया था. उन्होंने कहा कि अब इसका बदला लेने का वक्त आ गया है. बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाने वालों की जनता अब जमानत जब्त करेगी.
हमीरपुर के बाद योगी ने जालौन के उरई में BJP Candidate भानु वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यहां धर्म का कार्ड चला. उन्होंने 2024 के चुनाव की तुलना महाभारत के युद्ध से की.
ये भी पढ़ें, Election Campaign : यूपी में सभी दलों का जोर अब बुंदेलखंड पर, पहुंचेंगे मोदी मायावती, राहुल और अखिलेश
योगी ने कहा कि इस चुनावी महाभारत में प्रधानमंत्री मोदी, विपच रूपी दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ कृष्ण की भूमिका में हैं. योगी ने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच हो रहा है. हर कालखंड में जिस प्रकार से राम द्रोहियों का पतन होता आया है, वैसे ही इस चुनाव में भी विपक्ष के राम द्रोहियों का पतन होना तय है. सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो रामद्रोही हैं, वे केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. जबकि PM Modi के लिए 140 करोड़ का भारत ही उनका परिवार है.
उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास की राजनीति में भरोसा करने वाली भाजपा की मोदी सरकार तीसरी बार बनने पर बुंदेलखंड का विकास नोएडा के तर्ज पर होगा. ऐसा होने पर पूरी दुनिया बुंदेलखंड में नौकरी मांगने आएगी.