यूपी विधानसभा में CM योगी बोले- आप चीनी उद्योगों को तबाह कर रहे थे, हम कर रहे हैं आबाद

यूपी विधानसभा में CM योगी बोले- आप चीनी उद्योगों को तबाह कर रहे थे, हम कर रहे हैं आबाद

UP Vidhansabha: कृषि सेक्टर में जो रिफॉर्म हुए हैं, जो सुविधाएं मिली हैं, उससे किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने का काम किया गया है. प्रोक्योरमेंट की पॉलिसी लाकर पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. खेती की विविधीकरण की दिशा में सरकार ने कदम उठाए हैं.

बजट पेश होने के बाद सदन में सीएम योगी ने गन्ना किसानों का किया जिक्रबजट पेश होने के बाद सदन में सीएम योगी ने गन्ना किसानों का किया जिक्र
नवीन लाल सूरी
  • lucknow,
  • Dec 17, 2024,
  • Updated Dec 17, 2024, 6:11 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री ने सदन में सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने गन्ना किसानों से लेकर युवाओं के रोजगार तक का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि उद्योग कैसे चलने चाहिए,चीनी उद्योग इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. आप लोग चीनी उद्योगों को बेच रहे थे, तबाह कर रहे थे, आज 120 चीनी मिलें अकेले उत्तर प्रदेश चला रहा है और उनमें से 100 चीनी मिलें ऐसी हैं जो एक सप्ताह से दस दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश सबसे अधिक चीनी उत्पादन करने वाला राज्य 

बाकी 20 चीनों मिलों पर भी दबाव है कि आप भी इस प्रक्रिया के साथ जुड़िए. उन्होंने कहा कि देश के अंदर सबसे अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस के अधिक प्लांट लगाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. एथेनॉल उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. सबसे अधिक चीनी उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. सबसे अधिक रोजगार और नौकरी देने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में और भी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.

किसानों की आमदनी को बढ़ाया

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर एमएसएमई सेक्टर रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम है, वह मृतप्रायः सा हो चुका था. आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के माध्यम से भी हम लोगों ने लाखों नौजवानों को उन्हीं के जनपद में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं. कृषि सेक्टर में जो रिफॉर्म हुए हैं, जो सुविधाएं मिली हैं, उससे किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने का काम किया गया है. प्रोक्योरमेंट की पॉलिसी लाकर पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. खेती की विविधीकरण की दिशा में सरकार ने कदम उठाए हैं. 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसने किसानों की आमदनी को बढ़ाया है.

कांग्रेस नेता फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को अपने वक्तव्य के दौरान कई बार विपक्षी सदस्यों पर करारे कटाक्ष किए. उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेता संसद में फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं.

सीएम योगी यहीं नहीं रुके. उन्होंने विपक्षी सदस्यों को सरकार की योजनाओं और नीतियों को समझने का भी सुझाव दिया. बोले- प्रदेश के नौजवानों के हितों के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं. विपक्ष के सदस्य यदि सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में समझकर अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे तो उनके क्षेत्र के नौजवानों का ही भला होगा और उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा, नहीं तो वही होगा जो कुंदरकी में हुआ है. 

ये भी पढ़ें-

लीज पर जमीन लेकर रायबरेली के किसान ने शुरू की यह खेती, अब करोड़ों में कमा रहे मुनाफा

 

 

 

MORE NEWS

Read more!