Exam Result : छत्तीसगढ़ में व्यापम की छवि बदलने की कवायद शुरू, 15 दिन में जारी हुआ परीक्षा परिणाम

Exam Result : छत्तीसगढ़ में व्यापम की छवि बदलने की कवायद शुरू, 15 दिन में जारी हुआ परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेदारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि व्यापम के पास है. एमपी में इस Govt Agency द्वारा आयोजित परिक्षाओं में हुई कथित गड़बड़ियों के कारण बीते कुछ सालों में व्यापम की छवि को खासा नुकसान हुआ. छत्तीसगढ़ में अब समय से Recruitment Process को पूरा कर व्यापम की बिगड़ी छवि को दुरुस्त करने की पहल की गई है.

Exam Result OutExam Result Out
न‍िर्मल यादव
  • Raipur,
  • Feb 20, 2024,
  • Updated Feb 20, 2024, 2:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में नवगठित विष्णुदेव साय सरकार ने व्यापम द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी यानि RAEO Exam 2023 का रिजल्ट महज 15 दिनों में जारी कर दिया है. सरकार की दलील है कि RAEO भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को समय से संपन्न कराने की दिशा में यह अहम उपलब्धि है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि इससे न केवल लोगों के मन में व्यापम की विश्वसनीयता को बरकरार रखने की दिशा में मदद मिलेगी, बल्कि युवाओं को भी समय से रोजगार मिलने का भरोसा पैदा होगा. व्यापम की ओर से RAEO भर्ती परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया.

ऑनलाइन रिजल्ट जारी हुआ

राज्य सरकार ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर 2023 की भर्ती परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित की थी. परीक्षा के महज 15 दिनों के भीतर इस परीक्षा का Online Result जारी कर दिया गया. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी व्यापम की 3 अलग अलग वेबसाइटों पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकते है.

ये भी पढ़ें, Mahtari Vandan Scheme : आवेदन के लिए बचे हैं महज 3 दिन, अब तक हुए 62 लाख आवेदन

व्यापम द्वारा गत 4 फरवरी को परीक्षा आयोजित होने के बाद प्रश्न पत्र की Model Answer sheet 9 फरवरी को जारी कर दी गई थी. जिससे छात्र स्वयं अपने उत्तरों की जांच कर लें. इसके बाद Model Answer के संबंध में 12 फरवरी तक दावा एवं आपत्तियां देने को कहा गया था. इस अवधि में मिले दावे एवं आपत्तियों का निराकरण संबंधित विषयों के विशेषज्ञों द्वारा किए जाने के बाद 15 फरवरी को व्यापम की वेबसाइट Final Answer sheet जारी की गई. इसके आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.

अन्य परीक्षाएं भी हो रही समय से

सरकार की ओर से बताया गया कि यह एक मात्र परीक्षा नहीं है, जिसका परिणाम समय से जारी किया गया हो. व्यापम द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को समय से पूरा कराने का सिलसिला अब आगे बढ़ गया है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभि‍क परीक्षा की Model Answer Sheet भी जारी कर दी गई है. इस बारे में आपत्ति‍यां भी मांगी गई हैं.

आयोग की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रारंभिक परीक्षा-2023 के संबंध में जारी किए गए मॉडल उत्तरों के संबंध में सोशल मीडिया एवं ईमेल आदि के माध्यम से कुछ प्रश्नों के मॉडल उत्तरों के गलत होने की जानकारी परीक्षार्थियों द्वारा दी गई है. इस पर आयोग द्वारा संज्ञान में लिया गया है. संबंधित विषय के विशेषज्ञों से इसका परीक्षण कराने के बाद जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन गत 11 फरवरी को किया गया था. इसके बाद 16 फरवरी को मॉडल उत्तर भी जारी कर दिए गए. अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक Model Answer Sheet के बारे में दावे एवं आपत्तियां मांगी गई है.

ये भी पढ़ें, Bonus on MSP : छत्तीसगढ़ में धान के किसानों को मिला बकाया बोनस, एमपी सरकार पर बढ़ा दबाव

मंडी बोर्ड की भर्ती परीक्षा 25 फरवरी को

इस बीच व्यापम द्वारा रायपुर स्थ‍ित राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के अंतर्गत विभि‍न्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत मंडी बोर्ड में सहायक संचालक, वरिष्ठ सचिव एवं कनिष्ठ सचिव पद के लिए आगामी 25 फरवरी को प्रदेश के 8 जिला मुख्यालयों में परीक्षा आयाेजित होगी. 

व्यापम की ओर से बताया गया कि परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल में Admit Card को डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in  एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ के अलावा चिप्स की वेबसाइट http://cgstate.gov.in]  जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://dprcg.gov.in, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर उपलब्ध लिक कीमदद से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को आवेदन में दर्ज उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त URL भी भेजा गया है. इस पर क्लिक करके एडमिट कार्ड का Printout ले सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!