बिहार में होगी बालू की होम डिलीवरी, ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ग्राहक कर पाएंगे ऑर्डर

बिहार में होगी बालू की होम डिलीवरी, ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ग्राहक कर पाएंगे ऑर्डर

विभाग का मानना है कि अगर पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन पोर्टल पर बालू और गिट्टी की बिक्री होगी तो खनन माफियाओं पर भी लगाम लगाने में विभाग को सफलता मिलेगी. बालू और गिट्टी की होम डिलीवरी के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू मित्र पोर्टल बनाया है.

बिहार में बालू की होगी होम डिलीवरी (सांकेतिक तस्वीर)बिहार में बालू की होगी होम डिलीवरी (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 01, 2024,
  • Updated Aug 01, 2024, 4:05 PM IST

खनन माफिया से परेशान बिहार सरकार ने अब इस पर नकेल लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत पहले राज्य सरकार ने बालू घाटों की बंदोबस्ती को पारदर्शी बनाने का फैसला किया गया और अब बालू की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद बिहार में ग्राहक अब घर बैठे ही आप बालू और गिट्टी की खरीद ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कर पाएंगे और आर्डर प्लेस करने के बाद इसकी होम डिलीवरी भी कर दी जाएगी. बिहार के खनन विभाग ने जो मॉडल तैयार किया है उसका मकसद बालू की कीमतों को नियंत्रित करना और साथ ही साथ ग्राहकों को सही कीमत पर घर बैठे बालू और गिट्टी मुहैया कराना है. 

विभाग का मानना है कि अगर पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन पोर्टल पर बालू और गिट्टी की बिक्री होगी तो खनन माफियाओं पर भी लगाम लगाने में विभाग को सफलता मिलेगी. बालू और गिट्टी की होम डिलीवरी के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू मित्र पोर्टल बनाया है, इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति बालू और गिट्टी ऑनलाइन घर बैठे ही खरीद पाएगा. पेमेंट होने के बाद ग्राहक को बालू की होम डिलीवरी कर दी जाएगी. बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को इस नए सिस्टम को तैयार करने का जिम्मा मिला है. ऑनलाइन पोर्टल और बालू की बिक्री के लिए कंपनियों का चयन टेंडर के जरिए किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः बिहार के 10 हजार गांवों में डिजिटल क्रॉप सर्वे होगा, खेती-किसानी का डेटाबेस बन रहा

चयन के जरिए होगा टंडेर

नई व्यवस्था के लिए एजेंसी का चयन टेंडर के जरिए किया जा रहा है, माना जा रहा है लिए अगले दो माह में यह नया सिस्टम काम भी करने लगेगा. राज्य के डिप्टी सीएम और खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुताबिक बालू मित्र पोर्टल पर सभी बालूघाट बंदोबस्तधारी और लाइसेंस प्राप्त विक्रेता रजिस्टर्ड रहेंगे. 1इन लाइसेंसधारी विक्रेताओं और बंदोबस्तदातधारियो  की तरफ से बालू की कीमत पोर्टल पर दिया जाएगा. ग्राहक कीमत और गुणवत्ता की तुलना कर अपनी पसंद का बालू ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे. इतना ही नहीं बालू की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन रहेगा और डिलीवरी में जिन वाहनों का इस्तेमाल होगा उनका डिटेल और किराया भी प्रति किलोमीटर के दर से ऑनलाइन पोर्टल पर होगा.

ये भी पढ़ेंः LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ, तेल कंपनियों ने आज से 6 रुपये बढ़ोत्तरी लागू की, नए रेट देखिए  

ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर

ग्राहक बालू की खरीद सीधे संचालित बालूघाटों या भंडारण करने वाले लाइसेंसधारियों से कर पाएंगे. ग्राहकों को उचित मूल्य पर बालू उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा रहेगी. ग्राहक तक बालू पहुंचने में कितना समय लगेगा इसकी जानकारी के साथ–साथ ट्रांसपोर्ट के दौरान वाहनों के आवागमन की मॉनिटरिंग जीपीएस और व्हेकिल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से होता रहेगा. इतना ही नहीं ग्राहकों को ऑर्डर रिर्टन करने या कैंसिल करने की सुविधा भी मिलेगी और उनका पेमेंट भी वापस हो पाएगा. (शशि भूषण की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!