भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार मार्च 2024 में बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस महीने महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे जैसे कई त्योहार समेत कई जयंती भी पड़ रही है. हालांकि, आरबीआई ने कहा कि ये छुट्टियां बैंकिंग जोन के हिसाब से और राज्यवार अलग-अलग होंगी. इसके अलावा रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार समेत कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको इस महीने में बैंक में खाते से जुड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा या बैंक से जुड़ा कोई अन्य जरूरी काम कराने जा रहे हैं तो पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें.
01 मार्च 2024- चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंकों बंद रहेंगे
03 मार्च 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश
08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि के चलते लखनऊ, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और कोच्चि में बंद रहेंगे बैंक
09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
10 मार्च 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंकों की छुट्टी
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
24 मार्च 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश
25 मार्च 2024- होली पर बैंकों में अवकाश रहेगा
26 मार्च 2024- याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेगा
30 मार्च 2024 - आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
31 मार्च 2024 - रविवार साप्ताहिक अवकाश
मार्च 2024 में बैंक की छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं. जिन लोगों के बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम हैं उन्हें इन छुट्टियों का ध्यान रखना होगा, ताकि किसी भी दिक्कत से बचा जा सके. इन छुट्टियों के दौरान मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी. आरबीआई के अनुसार विशिष्ट क्षेत्रों में मनाए जाने वाले त्योहारों, जयंती के आधार पर राज्यों में बैंक छुट्टियों अलग-अलग होती हैं. गजटेड हॉलीडे पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.