लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर भी सोमवार को मतदान हुआ. इसमें बुंदेलखंड की 4 लोकसभा सीटें भी शामिल थीं. भीषण गर्मी के लिए विख्यात बुंदेलखंड में राज्य के अन्य इलाकों की तरह उम्मीद के मुताबिक भले ही मत प्रतिशत न रहा हो, लेकिन ललितपुर जिले के 3 गांवों ने Festival of Democracy में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करके इतिहास रच दिया. वैसे भी Granite Rocks से घिरा ललितपुर जिला भयंकर गर्म रहता है. इसके बावजूद इस जिले में Urban Voters से उलट गांव के मतदाताओं पर गर्मी अपना असर नहीं दिखा पाई. मतदान के दिन ललितपुर का पारा 46 डिग्री से. को पार गया था. इसके बाद भी जिले के 3 गांवों में सांझ होने से पहले ही सभी मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र के सजग प्रहरी होने की अपनी जिम्मेदारी निभा दी.
यूपी के Chief Electoral Officer नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 21 जिलों में मतदान संपन्न हुआ. रिणवा ने बताया कि सूबे में रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की 14 सीटों पर कुल 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें, Voter Turnout : पांचवें चरण में हुआ 60% मतदान, जम्मू कश्मीर में बारामूला सीट पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान
रिणवा ने बताया कि ग्राम सौल्दा में 198 पुरूष, और 177 महिलाओं को मिलाकर कुल 375 मतदाता पंजीकृत हैं. ग्राम बम्हौरा नागल में 235 पुरूष और 206 महिला (कुल 441) मतदाता हैं. जबकि ग्राम बुदनी नाराहट में 116 पुरुष और 99 महिला मतदाताओं के साथ कुल 215 मतदाता पंजीकृत हैं. दोपहर बाद 4 बजे से पहले इन तीनों गांवों में शत प्रतिशत मतदान पूरा होने की घोषणा कर दी गई थी.
आदिवासी बहुल गांव सौल्दा की प्रधान श्रीबाई ने बताया कि ललितपुर के डीएम अक्षय त्रिपाठी ने Rural Areas में मतदाता जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया था. इसके परिणामस्वरूप गांव के सभी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि गांव के पंजीकृत 375 मतदाताओं में से 26 मतदाता अपने काम के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहते हैं. इन सभी को 20 मई को मतदान होने से पहले ही गांव पहुंचने की खबर करवा दी गई थी. सभी लोग पहुंच भी गए थे, लेकिन बेंगलुरू में रह रहे शेर सिंह यादव सोमवार काे मतदान शुरू होने तक नहीं पहुंच सके.
इधर, दोपहर 12 बजे तक गांव के 374 मतदाताओं ने वोट डाल दिया था. इस पर Returning Officer ने सिर्फ एक मतदाता का मतदान शेष रहने की जानकारी ग्राम प्रधान को दी. ग्राम प्रधान ने बताया कि शेर सिंह रास्ते में हैं और जल्द ही गांव पहुंच जाएंगे. इसके बाद मतदान कर्मियों ने शेर सिंह का इंतजार किया. उन्होंने 1 बजे गांव पहुंचकर सबसे पहले अपना वोट डाला इसके बाद घर गए.
ग्राम प्रधान ने बताया कि शेर सिंह बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर सुबह 9 बजे भोपाल पहुंच गए थे. इसके बाद कार से वह सौल्दा गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि मतदान से कुछ दिन पहले से ही ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन की ओर से शेर सिंह को मतदान में शामिल होने के लिए कई बार संदेश भेजा गया. इससे प्रेरित होकर उन्होंने हर हाल में गांव पहुंचकर मतदान में शिरकत करने का निश्चय किया. गांव में चल रही चर्चाओं के मुताबिक जिलाधिकारी ने शेर सिंह को फ्लाइट का टिकट लेकर गांव पहुंचने में मदद की, तब कहीं जाकर शेर सिंह समय से गांव पहुंच सका.
ये भी पढ़ें, Money Power : अरबपति ही नहीं, चुनाव के इस खेल में खाकपति भी हैं शामिल
रिणवा ने 5वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर हुए मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम 6 बजे तक राज्य में 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें सबसे ज्यादा 67.10 प्रतिशत मतदान बाराबंकी सीट पर हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान 51.64 प्रतिशत गोण्डा सीट पर हुआ. इतना ही नहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी 52.45 प्रतिशत मतदान हो सका. लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि मतदान वाली सीटों के जिला निर्वाचन कार्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज सीट पर 62.72 प्रतिशत, लखनऊ सीट पर 52.23 प्रतिशत, रायबरेली संसदीय क्षेत्र में 58.04 प्रतिशत, अमेठी में 54.40 प्रतिशत, जालौन गरौठा सीट पर 56.15 प्रतिशत, झांसी ललितपुर सीट पर 63.70 प्रतिशत, हमीरपुर सीट पर 60.56 प्रतिशत, बांदा चित्रकूट सीट पर 59.64 प्रतिशत, फतेहपुर में 57.05 प्रतिशत, कौशाम्बी में 52.79 प्रतिशत, फैजाबाद में 59.10 प्रतिशत और कैसरगंज में 55.68 प्रतिशत मतदान हुआ. रायबरेली सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड रहे हैं.
रिणवा ने बताया कि 5वें चरण में पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु वाले, दिव्यांग और अनिवार्य सेवाएं तथा मतदान कार्मिक के कुल 21,907 वोट डाले गए. इनमें से 85 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर डाक मतपत्र से मतदान कराया गया. इसके अतिरिक्त कुल 32,250 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा Electronic ETPBS पोस्टल बैलेट जारी किया गया था. इसके अलावा 29,005 कर्मचारियों को EDC जारी किया गया है.