सिक्किम हादसा: अब तक 30 शव बरामद, लापता जवानों की तलाश जारी

खबरें

सिक्किम हादसा: अब तक 30 शव बरामद, लापता जवानों की तलाश जारी

  • 1/6

दो दिन पहले सिक्किम में बादल फटने के बाद शुक्रवार को भी भारतीय सेना के लापता जवानों की तलाश जारी है. इस बीच भारतीय सेना उत्तरी सिक्किम में फंसे नागरिकों और पर्यटकों को भोजन, चिकित्सा सहायता और टेलीफोन-मोबाइल जैसी संचार सुविधा दिलाने में सहायता कर रही है.

  • 2/6

भारतीय सेना के लापता जवानों की तलाश जारी है और तलाश का ध्यान तीस्ता बैराज के निचले इलाकों में लगाया जा रहा है. सिंगताम के पास बुरडांग में घटना स्थल पर सेना के वाहनों को खोदकर निकाला जा रहा है. खोज अभियान में सहायता के लिए टीएमआर (तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू), ट्रैकर कुत्तों, विशेष रडार की टीमों की सहायता से जवानों की तलाश की जा रही है.

  • 3/6

इस बीच, त्रिशक्ति कोर भारतीय सेना के जवान लाचेन, चाटन, लाचुंग और चुंगथांग के क्षेत्रों में मौजूद 1471 पर्यटकों का पता लगाने में सक्षम रहे हैं. 06 अक्टूबर को मौसम में सुधार के साथ हेलिकॉप्टरों द्वारा फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम जारी है. ये काम राज्य सरकार और भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की मदद से की जा रही है.

  • 4/6

नुकसान का आकलन करने और सड़क संपर्क की बहाली के लिए सभी एजेंसियों द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. वाहनों के आवागमन के लिए एक लेन को साफ करने के साथ सिंगताम और बुरदांग के बीच सड़क संपर्क बहाल कर दिया गया है.

  • 5/6

सिक्किम सरकार ने लाचुंग और लाचेन के लिए शुक्रवार से शुरू होने वाले राहत और बचाव कार्यों के लिए समिति बनाई है. इन इलाकों में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं. मौसम की स्थिति को देखते हुए हेलिकॉप्टरों की उड़ान शुरू होगी. वृद्ध, बीमार और जरूरतमंद चिकित्सा सहायता वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. ये उड़ानें राहत सामग्री की आपूर्ति भी करेगी.

  • 6/6

बंगाल में तीस्ता नदी बेसिन से 30 से अधिक शव बरामद हुए हैं. ये शव सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार से बरामद किए गए हैं. इनमें से 03 शवों की पहचान सेना के जवानों के रूप में हुई है. ये सिक्किम के बोड्रुंग से लापता हुए सेना के 22 जवानों में से हो सकते हैं.
 

Latest Photo