भारत में रीठा को पारंपरिक रूप से प्राकृतिक शैम्पू के रूप में जाना जाता है. लेकिन इसके अलावा एक और अनोखा पौधा है जिसे "शैम्पू प्लांट" कहा जाता है, इसका नाम है शैम्पू जिंजर या जिंजिबर ज़रुमबेट यह अदरक की एक खास किस्म है, जो बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है.
ये एक ऐसा पौधा है जिसके फूलों से निकलने वाले रस का उपयोग शैम्पू और कंडीशनर के रूप में किया जा सकता है. इस रस को बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ सकते हैं या धो भी सकते हैं. लेकिन अगर आपके घर में पर्याप्त नमी रहती है या आप कृत्रिम तरीके से ह्यूमिडिटी बनाए रख सकते हैं, तो इसे आसानी से घर के अंदर उगाया जा सकता है.
लगाने का तरीका: इस पौधे को आप दो तरीकों से उगा सकते हैं, पहला बीज के माध्यम से या राइजोम यानी जड़ से. राइजोम से उगाना ज्यादा आसान और प्रचलित तरीका है. आप इसे किसी नर्सरी से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
धूप: यह पौधा इनडायरेक्ट या पार्शियल लाइट में अच्छी तरह बढ़ता है. इसे सीधी धूप से बचाना चाहिए. इस पौधे को घर के अंदर खिड़की वाले कमरे में रखें, लेकिन खिड़की से लगभग तीन मीटर की दूरी पर. अगर कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं है, तो आप आर्टिफिशियल ग्रो लाइट्स का उपयोग कर सकते हैं.
पानी देना: शैम्पू प्लांट को फिल्टर्ड या बारिश का पानी देना सबसे अच्छा रहता है. मिट्टी की ऊपरी 1-2 इंच परत सूख जाए तो ही पानी दें. गर्मियों में आमतौर पर सप्ताह में एक बार पानी देना पर्याप्त होता है.
मिट्टी: मिट्टी ढीली और अच्छी तरह से ड्रेनेज वाली होनी चाहिए. इसके लिए सामान्य पॉटिंग मिक्स में रेत और पर्लाइट मिलाएं. इसके अलावा आप मिट्टी के ऊपर मल्च की परत डाल सकते हैं ताकि नमी बनी रहे.
ह्यूमिडिटी: इस पौधे को कम से कम 50 फीसदी नमी की जरूरत होती है. इसके लिए आप ह्यूमिडिटी ट्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं या हर तीन दिन में पौधे की पत्तियों पर हल्की मिस्टिंग करें ताकि आस-पास की हवा नमी बनी रहे.