मिट्टी और पौधों के लिए क्यों जरूरी है आयरन, इसकी कमी से क्या होता है नुकसान, जानिए सब कुछ

मिट्टी और पौधों के लिए क्यों जरूरी है आयरन, इसकी कमी से क्या होता है नुकसान, जानिए सब कुछ

Importance of Iron in Soil: मृदा वैज्ञानिक का कहना है कि कम बारिश और ज्यादा पीएच मान वाले खेतों में आयरन की कमी देखी जा रही है. फसल के अच्छी पैदावार के लिए इसे दूर करना जरूरी है. जानिए पौधों और मिट्टी में आयरन की क्या है भूमिका. इसकी कमी की क्या है पहचान और इस समस्या दूर करने का क्या है उपाय.

पौधों और मिट्टी के लिए जरूरी है आयरन (Photo-Kisan Tak).पौधों और मिट्टी के लिए जरूरी है आयरन (Photo-Kisan Tak).
ओम प्रकाश
  • Delhi,
  • Sep 04, 2023,
  • Updated Sep 04, 2023, 10:15 AM IST

जिस तरह इंसानों के लिए आयरन जरूरी है उसी तरह खेती के लिए भी आयरन एक आवश्यक पोषक तत्व है, जो पौधों को सूर्य के प्रकाश और पानी को भोजन में बदलने में मदद करता है. यह पौधों में प्रकाश संश्लेषण के लिए अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी होने पर पौधे ठीक से विकास नहीं कर पाते. पैदावार में कमी आ जाती है और पत्तों का रंग पीला पड़ जाता है. मृदा विशेषज्ञ डॉ. आशीष राय का कहना है कि कम बारिश और ज्यादा पीएच मान वाले खेतों में धान की फसल में आयरन की कमी देखी जा रही है. इसे दूर करना जरूरी है. लेकिन, सवाल यह है कि आखिर इसकी कमी पूरी कैसे होगी?

डॉ. राय का कहना है कि पौधों और मिट्टी में लौह तत्व की कमी को ठीक करने के कई तरीके हैं. उदाहरण के लिए, मौलिक सल्फर मिलने से पौधों को आयरन को बढ़ाने में मदद मिलती है, जबकि पोटैशियम मिलने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि अच्छी फसल वृद्धि के लिए पर्याप्त नाइट्रोजन उपलब्ध है. खाद जैसे कार्बनिक पदार्थ की मिट्टी की उर्वरता स्थितियों को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे जस्ता और मैगनीज अन्य पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ सकती है.

मिट्टी और पौधों में कैसे दूर होगी आयरन की कमी

खाद के रूप में कंपोस्ट खाद या पुराने पशु-खाद को जमीन में मिलाएं.
चिलेटेड आयरन सप्लीमेंट सीधे पौधों की जड़ों के पास पर मिट्टी में मिलाएं.
उच्च स्तर की आयरन की कमी वाली संक्रमित शाखाओं या पत्तियों को काट दें.

पौधों और मिट्टी में आयरन की भूमिका

आयरन पौधों की वृद्धि के लिए एक आवश्यक खनिज है. आयरन क्लोरोफिल को भी संश्लेषित करता है और पौधों को प्रकाश संश्लेषण में मदद करता है. यह प्रोटीन, न्यूक्लिक एसिड और एंजाइम बनाने में मदद करता है. आयरन पौधों को उनकी पत्तियों में कार्बन डाइऑक्साइड और पानी पहुंचाने में भी मदद करता है. पौधों के लिए विभिन्न प्रकार के लौह उपलब्ध हैं. चिलेटेड आयरन वह रूप है जिस पौधे सबसे आसानी से अवशोषित कर लेते हैं.

मिट्टी और पौधों में आयरन की कमी

आयरन पौधों के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है, और यदि मिट्टी पर्याप्त रूप से हवादार नहीं है उसमें कार्बनिक पदार्थ का स्तर कम है तो मिट्टी में आयरन की कमी हो सकती है. पौधों में आयरन की कमी के कारण पत्तियां सफेद-पीली हो सकती हैं, विकास रुक सकता है और पैदावार कम हो सकती है. मिट्टी में आयरन की कमी से पौधों की खराब वृद्धि, क्लोरोसिस (पत्तियों का सफेद-पीला पड़ना) और फंगल अतिवृद्धि भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: दालों के बढ़ते दाम के बीच पढ़‍िए भारत में दलहन फसलों की उपेक्षा की पूरी कहानी

आयरन की कमी के अन्य लक्षण 

  • खराब बीज अंकुरण
  • पत्ती का रंग खराब होना
  • कमजोरी या मुरझाना
  • ऐसे पौधे जो धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं या बिल्कुल नहीं बढ़ रहे हैं. 

पौधों में आयरन की कमी की जांच

  • पत्तों के नमूने लेकर
  • मृदा परीक्षण करके
  • पत्तियों का रंग देख कर
  • जड़ प्रणाली की जांच करना
  • क्लोरोफिल के स्तर की जांच करके

पौधों में आयरन की कमी के मुख्य कारण

  • कार्बनिक पदार्थ की कमी और मिट्टी का पीएच मान 8 या 8 से ऊपर होना या खराब जल निकासी के कारण मिट्टी की उर्वरता कम होना.
  • बहुत अधिक चूना है या उर्वरक का उपयोग किया जा रहा है.
  • पौधे उच्च स्तर के प्रदूषण वाले क्षेत्र में उगाए जा रहे हों.
  • सूखा या पानी का तनाव.
  • खराब पौध पोषण.
  • खरपतवार जो पोषक तत्वों के लिए पौधे से प्रतिस्पर्धा करते हैं.

ज्यादा आयरन भी अच्छा नहीं

पौधों को सही ढंग से कार्य करने के लिए आयरन की आवश्यकता होती है. पर्याप्त आयरन के बिना, पौधे क्लोरोफिल और अन्य प्रोटीन नहीं बना पाते हैं, जिसके परिणाम स्वरुप विकास में कमी आती है, पत्तियां पीली पड़ जाती और फल कम लगते हैं. आयरन पौधों को नमी और पोषक तत्व बनाए रखने में मदद करता है. 
मृदा वैज्ञानिक डॉ. राय का कहना है कि यह क्लोरोफिल की कमी है और मिट्टी से पोषक तत्वों को अवशोषित करने की खराब क्षमता के कारण होता है. हालांकि, बहुत अधिक आयरन से अत्यधिक वृद्धि और पौधों में विषाक्तता की समस्या भी हो सकती है. इसलिए आपके खेत में आयरन की मात्रा में संतुलित करना आवश्यक है. आयरन की कमी को दूर करने के लिए धान की पत्तियों पर आयरन सल्फेट का छिड़काव करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: क‍िसान या कस्टमर...'कांदा' पर क‍िसके आंसू भारी, प्याज का दाम बढ़ते ही क्यों डरते हैं सत्ताधारी? 

MORE NEWS

Read more!