प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जुड़ने पर मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे होगा फायदा

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जुड़ने पर मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे होगा फायदा

खेतों में सिंचाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी की सुविधा दे रही है ताकि फसल को क्षति ना पहुंचे. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत फसल की सिंचाई के लिए ड्रिप प्लांट लगाने पर सरकार 70% सब्सिडी की राशि बागवानी कर रहे किसानों को देती है. इसके अलावा 50% सब्सिडी की राशि सीमांत किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही है.

ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई योजना ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई योजना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 01, 2023,
  • Updated Jan 01, 2023, 10:05 AM IST

देश के किसानों की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी है. इस योजना के माध्यम से सरकार देश के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सभी उपकरणों पर सब्सिडी उपलब्ध कराती है. जिससे किसान अपने खेतों में बेहतर सिंचाई कर सकें और अच्छी फसलों का उत्पादन कर सकें. वही किसान के खेत में पानी की कमी जैसी समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू की गई है. कृषि मंत्रालय के साथ-साथ जल मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से इस योजना को लागू किया जा रहा है-

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसलों की पैदावार को बढ़ावा देना है. इसके लिए पानी की समस्या को दूर करके हर खेत की सिंचाई नियमित रूप से किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. गांव के पुराने तालाबों व बांधों का गहरीकरण, पुराने जल स्रोतों की मरम्मत और नए-नए जल स्रोतों का निर्माण किया जा रहा है. शहरों से ज्यादा से ज्यादा खेतों की सिंचाई हो इसके लिए नहरों का विस्तार किया जा रहा है. इस योजना के तहत पानी की कमी से फसलों की पैदावार में कमी को दूर किया जा रहा है.

योजना में है सब्सिडी का प्रावधान 

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत ड्रिंप प्लांट लगाने पर सब्सिडी का भी प्रावधान है. इस योजना के तहत कुल राशि का 50 फीसदी सीमांत किसानों और 70 फीसदी बागवानी वाले किसानों को दी जाएगी. 60 फीसदी सब्सिडी छोटे किसानों को और 50 फीसदी अन्य किसानों को दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे. जैसे- प्लांट का कोटेशन, ट्रेस माप, प्लांट कोटेशन, सॉइल वॉटर टेस्ट रिपोर्ट, बिजली का बिल, आधार कार्ड आदि.

MORE NEWS

Read more!