10 दिसंबर से ट्रेन संख्या 11072 बलिया से गाजीपुर, वाराणसी जंक्शन होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक जाएगी. जबकि 11 दिसंबर 2023 को ट्रेन संख्या 11071 मुंबई से वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर होते हुए इसी रूट से बलिया आएगी. कामायनी एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार से ग़ाज़ीपुर और बलिया के लोगों को सुविधा हुई है. जिस वजह से खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
बलिया और गाजीपुर के उन रेल यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है जो मुंबई आते-जाते रहते हैं. रेलवे ने उनके लिए बड़ी खुशखबरी दी है.
अब वाराणसी से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन "कामायनी एक्सप्रेस" बलिया रेलवे स्टेशन से संचालित होगी. इसका रूट बनारस से बलिया तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन संख्या 11071/11072 वाराणसी एक्सप्रेस का दैनिक मार्ग बलिया तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, जानें क्या है पूरा मामला
अब कामायनी एक्सप्रेस शाम 19.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी से 19.55 मिनट पर प्रस्थान कर 20.45 मिनट पर गाजीपुर के औड़िहार पहुंचेगी. औड़िहार से 20.50 मिनट पर प्रस्थान कर 21.25 बजे गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 5 मिनट रुकने के बाद 21.30 बजे गाजीपुर से बलिया के लिए रवाना होगी और 22.35 बजे बलिया पहुंचेगी. फिर बलिया से मुम्बई के लिए यह ट्रेन संख्या 11072 प्रतिदिन 12.45 बजे प्रस्थान कर 13:55 बजे गाज़ीपुर सिटी पहुंचेगी. 5 मिनट रुकने के बाद 14:45 बजे गाजीपुर के औड़िहार जंक्शन पहुंचेगी और फिर 14.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह 15.50 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी जहां से 10 मिनट रुकने के बाद 16.00 बजे यानी शाम 4 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी. कामायनी एक्सप्रेस का रूट बलिया तक बढ़ाए जाने से मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल है.