अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल खैरा गिरफ्तार, कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल खैरा गिरफ्तार, कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

खैरा की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, अन्याय के खिलाफ उनकी (सुखपाल खैरा) बुलंद आवाज़ को दबाने की इस ओछी साजिश के ख़िलाफ़ उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है. हम झुकने को तैयार नहीं हैं, रुकने को तैयार नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

पंजाब कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा गिरफ्तारपंजाब कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा गिरफ्तार
कमलजीत संधू
  • Chandigarh,
  • Sep 28, 2023,
  • Updated Sep 28, 2023, 5:54 PM IST

पंजाब पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैरा को गिरफ्तार कर लिया है. खैरा अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चैयरमैन भी हैं. इसके साथ ही वे भोलाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं. गुरुवार सुबह ही चंडीगढ़ स्थित सुखपाल सिंह खैरा के घर पर पंजाब पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें एनडीपीएस के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी और गिरफ्तारी की निंदा की. राहुल गांधी ने कहा, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन 
@SukhpalKhaira जी की गिरफ्तारी, सत्ता के दुरुपयोग और प्रतिशोध का एक सबूत है.

खैरा की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, अन्याय के खिलाफ उनकी (सुखपाल खैरा) बुलंद आवाज़ को दबाने की इस ओछी साजिश के ख़िलाफ़ उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है. हम झुकने को तैयार नहीं हैं, रुकने को तैयार नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

इस पूरे मामले में पंजाब की जलालाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है. मामला 2015 में फाजिल्का ड्रग्स केस से जुड़ा है जिसमें 1800 ग्राम हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट, दो हथियार, 26 कारतूस और दो पाकिस्तानी सिम कार्ड जब्त किए गए थे. सिक्योरिटी एजेंसी ने इसमें एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया था. पंजाब पुलिस ने इसी ड्रग्स केस में खैरा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में होती हैं पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं, मैनेजमेंट के ल‍िए क्या कर रही सरकार? 

खैरा का राजनीतिक बैकग्राउंड

सुखपाल सिंह खैरा वर्तमान में भोलाथ से कांग्रेस विधायक हैं. जून में कांग्रेस में दोबारा शामिल होने से पहले खैरा ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर कांग्रेस छोड़ने के करीब छह साल बाद वे वापस कांग्रेस में लौट आए थे. खैरा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद दिसंबर 2015 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे और 2017 में कपूरथला की भोलाथ विधानसभा सीट से चुने गए थे. 

2018 में पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें अनौपचारिक रूप से हटाए जाने के बाद, उन्होंने AAP के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और जनवरी 2019 में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना खुद का संगठन, पंजाबी एकता पार्टी बनाई, लेकिन बठिंडा सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गए.

क्या है मामला

पंजाब कांग्रेस के भोलथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. 2015 के NDPS के मामले में सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया गया है. सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर अहम सबूत मिले थे जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. 2015 में एनडीपीएस एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुखपाल खैरा को सेशन कोर्ट द्वारा समन किए ऑर्डर को तकनीकी ख़ामी के तहत निरस्त कर दिया था और कहा था कि इस मामले में नए तरीके से कार्यवाही की जाए.

ये भी पढ़ें: Parali Burning: पराली, पॉल्यूशन का क्या है सॉल्यूशन? किसान क्यों हैं पराली जलाने पर मजबूर, बिना जलाए क्या है समाधान?

फाजिल्का ड्रग्स तस्करी मामले में सेशन जज के आदेश पर 13 अप्रैल 2023 को एक SIT का गठन हुआ था. पंजाब पुलिस के DIG स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में SIT का गठन किय3 था. SIT की जांच में सुखपाल खैरा ड्रग्स तस्करी में शामिल पाए गए थे. इसी आधार पर पंजाब पुलिस ने सुखपाल खैरा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बाकी जो ड्रग्स तस्कर गुरदेव सिंह थे, उन्हें 10 साल की सजा हो चुकी है. गुरदेव सिंह सुखपाल खैरा का बेहद करीबी है. ऐसा आरोप है कि सुखपाल खैरा अब तक राजनीतिक संरक्षण से इस मामले में खुद को बचा रहे थे. लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी हुई है.

 

MORE NEWS

Read more!