केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को झारखंड में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के किसानों के प्रशिक्षण के लिए बहुउद्देशीय सुविधा केंद्र की नींव रखी. इसके अलावा छात्रावास निर्माण की नींव भी रखी गई. केंद्रीय मंत्री ने किसानों से कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करना है और इसके साथ ही खेती की गुणवत्ता भी बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि सिर्फ खेती से किसानों की आय नहीं बढ़ेगी, इसलिए खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन जैसे कई अन्य काम भी करने होंगे.
केंद्र सरकार यही लक्ष्य है कि किसानों की इनकम बढ़े, खेती की लागत कम हो और आपको अपनी फसलों का उचित मूल्य मिले. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार बीजों पर शोध करवा रही है और किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी काम खोजने के लिए कई पहल की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अच्छे बीज और अच्छे पौधे होने से उत्पादन और आय बढ़ेगी. इसके अलावा, यहां किसानों को प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया जा रहा है, ताकि किसानों के बीच गरीबी कम हो और आय बढ़े.
इससे पहले 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की घोषणा की थी. इस योजना से झारखंड के आदिवासी लोगों को बहुत फायदा होगा. योजना का नाम स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना पर कुल 79,150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें - PM Kisan Nidhi: खाते में नहीं आया पीएम किसान निधि का पैसा तो करें ये काम, मिलेगा तुरंत समाधान
बता दें कि झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल समर्थन जुटाने में लगे हैं. भाजपा सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर लगातार हमलावर है. भाजपा ने इन दलों पर झारखंड के संथाल-परगना में डेमाग्राफी बदलने का आरोप लगाया है. पिछले कुछ महीनों से यहां बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ का मुद्दा गरमाया हुआ है.
वहीं राज्य सरकार ने इन आरोपों को झूठा बताकर डेमोग्राफी चेज नहीं होने की बात कही है. इस सब के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में एनआरसी लागू कर विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जारी करने की बात कही है. उन्होंने राज्य में बेटी, माटी और रक्षा के संकल्प की बात कही.
ये भी पढ़ें -