पंजाब के इस शख्स ने CM से मांगी सिक्योरिटी, कहा- मैं सबसे अमीर क्योंकि मेरे पास टमाटर है

पंजाब के इस शख्स ने CM से मांगी सिक्योरिटी, कहा- मैं सबसे अमीर क्योंकि मेरे पास टमाटर है

टमाटर के बढ़े रेट को लेकर संगरूर के एक शख्स ने अनोखे तरीके से विरोध किया. यह शख्स थैली में टमाटर लेकर सुनार की दुकान पर गया और बोला कि इसे खरीद लो, लेकिन सुनार ने इसे लेने से मना कर दिया. इसी तरह शख्स ने अपने पास टमाटर होने की बात कर मुख्यमंत्री से सिक्योरिटी की गुहार लगाई है.

संगरूर में एक शख्स ने टमाटर की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन कियासंगरूर में एक शख्स ने टमाटर की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया
बलवंत सिंह विक्की
  • Sangrur,
  • Jul 01, 2023,
  • Updated Jul 01, 2023, 7:34 PM IST

पंजाब में एक शख्स ने टमाटर की महंगाई को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. यह घटना मुख्यमंत्री भगवंत मान के इलाके संगरूर की है जहां एक शख्स हाथ में टमाटर की थैली लिए सुनार के पास पहुंच गया और कहा कि उसका टमाटर सोने से महंगा है, उसे खरीद लो. विरोध प्रदर्शन करने वाले इस शख्स ने मुख्यमंत्री मान से सिक्योरिटी यह बोलते हुए मांगी कि वह सबसे अमीर आदमी है क्योंकि उसके पास टमाटर है. इस शख्स का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह अनोखा विरोध इसलिए सामने आया है क्योंकि कभी 20-30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज सैकड़ा को पार कर गया है और लोग किलो के बदले पाव में टमाटर खरीद रहे हैं.

टमाटर के दाम कुछ दिनों में 100 रुपये को पार कर गए हैं. इसी को लेकर संगरूर में एक शख्स अपने गले में टमाटर का हार और सिर पर टमाटर का ताज डालकर और अपने लिफाफे में टमाटर भरकर सुनार की दुकान पर पहुंच गया. दुकान पर इस शख्स ने कहा कि यह टमाटर नहीं गोल्ड है, आप इसे खरीद लो. संगरूर की सड़कों पर घूम कर इस शख्स ने अपने आपको सबसे अमीर बताया. 

ये भी पढ़ें: Tomato Prices: केंद्र ने टमाटर की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए जनता से मांगा आइडिया, जानें कैसे ले सकते हैं हिस्सा 

शख्स का अनोखा विरोध प्रदर्शन

सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस शख्स ने कहा कि टमाटर खरीदना गरीब आदमी के बस की बात नहीं है. टमाटर के बढ़े दाम को लेकर विरोध करने वाले इस शख्स का नाम अवतार सिंह तारा है जो संगरूर के रहने वाले हैं. अवतार सिंह तारा ने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपने लिए सिक्योरिटी मांगी और कहा कि जब वे रास्ते पर निकलते हैं तो लोगों की नजरें उन पर रहती है क्योंकि उनके पास टमाटर है. उनकी जान को खतरा है. इस तरह अवतार सिंह ने  अपने ही अंदाज में टमाटर की बढ़ रही कीमतों का विरोध किया.

सीएम मान से क्यों मांगी सुरक्षा

अवतार सिंह तारा ने बताया कि वे टमाटर लेकर सुनार की दुकान पर गए लेकिन उसने भी खरीदने से इनकार कर दिया क्योंकि उसके पास पैसा नहीं था. मुख्यमंत्री से सिक्योरिटी मांगते हुए अवतार सिंह ने कहा कि उनकी जान को खतरा है क्योंकि उनके पास टमाटर है. हर कोई चाहता है कि टमाटर उसके पास हो. आज टमाटर का भाव सोने की तरह बढ़ रहा है क्योंकि पहले गोल्ड का रेट सात से आठ हजार प्रति 10 ग्राम होता था, लेकिन अभी 60 हजार के करीब है. टमाटर का रेट भी कुछ दिन पहले 20-30 रुपये होता था, लेकिन अभी 100 के आसपास है. 

ये भी पढ़ें: 50 रुपये किलो टमाटर बेच रही आंध्र सरकार, इन जिलों में शुरू हुई नई स्कीम

अवतार सिंह तारा संगरूर के समाजसेवी हैं और वे इस तरह के मुद्दों पर अपने अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हैं. ऐसे प्रदर्शन उनके अक्सर होते रहते हैं जिस ओर आम लोगों का ध्यान खिंच जाता है. टमाटर के बढ़े रेट को लेकर भी उन्होंने सरकार और आम लोगों का ध्यान खींचा.

MORE NEWS

Read more!