कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे. लोकसभा में उन्होंने मणिपुर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. इसी जिक्र में उन्होंने किसानों की दास्तां भी सुनाई. राहुल गांधी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा में एक किसान मिला जो हाथों में रुई (कपास) लिए थे. इस किसान ने राहुल गांधी से कपास की खेती की व्यथा सुनाई. राहुल गांधी ने अपने इस बयान के माध्यम से लोकसभा में सरकार को घेरा. मणिपुर मुद्दे पर अपनी बात रखने के बाद राहुल गांधी लोकसभा से निकल गए और राजस्थान दौरे के लिए रवाना हो गए.
राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे पास एक किसान आया. किसान ने हाथ में रुई पकड़ी हुई थी. किसान ने मुझे रुई का बंडल दिया. किसान ने कहा, राहुल जी यही बचा है मेरे खेत का. इसके सिवा और कुछ मेरे पास बचा नहीं है.' राहुल गांधी ने आगे कहा, मैंने उस किसान से नॉर्मल सवाल पूछे कि क्या आपको बीमा का पैसा मिला. इस पर किसान ने उनका हाथ पकड़ा और कहा कि नहीं बीमा का कोई पैसा नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Cotton Crop Sowing: कपास खेती क्यों हुई कम,जानिए बुवाई का हाल
राहुल गांधी ने किसान के हवाले से कहा, हिंदुस्तान के बड़े उद्योगपतियों ने किसान के हाथ से सबकुछ छीन लिए. राहुल ने कहा कि किसान ने जो भी बातें कहीं, किसानों ने मेरी आंखों में देखा, वो मेरे दिल में आया. किसान जब बात करता था तो उसकी आंखों में शर्म थी, उसकी आंखों में शर्म थी जब वो अपनी बीवी से बात करता था. वो शर्म मेरी आंखों में आई. किसान की जो भूख थी, वो मुझे समझ में आई. उसके बाद यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) बिल्कुल बदल गई. उसके बाद भीड़ की आवाज नहीं सुनाई देती थी. चारों ओर उस किसान की ही आवाज सुनाई देती थी. उसका दर्द, उसकी चोट, उसका दुख, बाद में मेरा दुख, मेरी चोट और मेरा दर्द बन गया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह वाकया अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का सुनाया. हाल के महीने में राहुल गांधी पूरे देश की यात्रा पर निकले थे जिसे भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया गया था. इस दौरान राहुल गांधी देश के अलग-अलग हिस्सों में पैदल घूमते रहे. इस दौरान उन्होंने देश के हर तबके के लोगों से बात की. इसी में उन्हें वह किसान भी मिला जिसका जिक्र उन्होंने लोकसभा में किया.
ये भी पढ़ें: Cotton Crop Disease: कॉटन की खेती पर बीमारियों का अटैक, आखिर क्या करें किसान?
अभी संसद सत्र चल रहा है. संसद में मणिपुर हिंसा पर बहस चल रही है. राहुल गांधी ने बुधवार को इसी बहस में हिस्सा लिया और अपनी बात कही. बाद में वे राजस्थान रवाना हो गए. वहां राहुल गांधी को एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था.