नोएडा की बाढ़ में फंसा था भारत का नंबर-1 नंदी PRITAM, ऐसे बची जान, एक करोड़ से भी ज्यादा है इसकी कीमत

नोएडा की बाढ़ में फंसा था भारत का नंबर-1 नंदी PRITAM, ऐसे बची जान, एक करोड़ से भी ज्यादा है इसकी कीमत

Yamuna Flooding: दिल्ली में यमुना के जलस्तर ने इस साल 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं यमुना में पानी बढ़ने की वजह से तटवर्तीय इलाकों में पानी घुस गया है. इसी बीच एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन ने बाढ़ के पानी में फंसे 'प्रीतम' वंश के नंदी को बचाया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.

भारत का नंबर-1 नंदी PRITAM, फोटो साभार: 8NdrfGhaziabad ट्विटर  भारत का नंबर-1 नंदी PRITAM, फोटो साभार: 8NdrfGhaziabad ट्विटर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jul 15, 2023,
  • Updated Jul 15, 2023, 7:43 PM IST

दिल्ली में यमुना ने साल 1978 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं यमुना में पानी बढ़ने की वजह से तटवर्तीय इलाकों में पानी घुस गया है. दिल्ली के निचली इलाकों समेत नोएडा में बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. वहीं बाढ़ जैसे हालात में आमजन के साथ मवेशी भी परेशान हैं. क्योंकि, कई गौशालाओं में पानी घुस गया है और जलजमाव की स्थिति हो गई है. इसके मद्देनजर बचाव कार्यों के लिए कई आपदा बचाव टीमें तैनात की गई हैं, और ये टीमें आमजन के साथ मवेशियों को भी बचा रही हैं. इसी क्रम में एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन ने एक ऐसे नंदी को नोएडा में बचाया है जिसकी कीमत एक BMW X5 से भी ज्यादा है.

दरअसल, उफनती हुई यमुना के बाढ़ के पानी के कारण नोएडा में फंसे 'प्रीतम' वंश के एक नंदी को एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन ने बचाया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-

नोएडा की बाढ़ में फंसा था भारत का नंबर-1 नंदी PRITAM

मवेशियों और बकरियों को बचाने वाली टीम की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए, गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 8वीं बटालियन ने ट्वीट किया, "टीम @8Ndrf गाजियाबाद ने 1 करोड़ की कीमत वाले भारत के नंबर 1 नंदी "प्रीतम" सहित 3 मवेशियों को नोएडा में बचाया है. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की जान बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.”

टीम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में से एक में दो भैंसों को दिखाया गया है, जिनके शरीर के चारों ओर रिंग बॉय हैं, जिन्हें एक नाव के दोनों ओर कर्मियों द्वारा पकड़ लिया जाता है, क्योंकि यह बाढ़ के पानी के माध्यम से अपना रास्ता बना रही हैं.

गौरतलब है कि नोएडा में यमुना नदी के किनारे लगभग 550 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई है, जिससे 5,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं और आठ गांव प्रभावित हुए हैं. 

बाढ़ से लगभग 6,000 जानवरों को बचाया गया 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुत्तों, खरगोशों, बत्तखों, मुर्गा और गिनी सूअरों सहित लगभग 6,000 जानवरों को भी गुरुवार से जलमग्न क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. वहीं इस साल 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली यमुना नदी का जलस्तर घटकर 207.68 मीटर पर आ गया है, जो अभी भी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है.  

MORE NEWS

Read more!