श्रीलंका के पोल्ट्री सेक्टर को उसके घरेलू हालात ने बड़ा झटका दिया है. डॉलर की कमी के चलते पोल्ट्री सेक्टर के सामने फीड का संकट खड़ा हो गया है. इसी के चलते श्रीलंका में 65 श्रीलंकाई रुपये का एक अंडा बिक रहा था. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 16 रुपये थी. यही वजह है कि श्रीलंका को भारत से अंडों की सप्लाई की जा रही है. हर महीने 90 लाख से लेकर एक करोड़ तक अंडे श्रीलंका को एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. जानकारों की मानें तो श्रीलंका से करीब एक हजार करोड़ रुपये के अंडों का आर्डर मिला है.
अकेले नमक्कल, तमिलनाडु से ही श्रीलंका को अंडे एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. इस साल की शुरुआत से ही श्रीलंका ने भारत से अंडे खरीदना शुरू किए हैं. इसके चलते नमक्कल और उसके आसपास के अंडा मार्केट में भी बूम आया है.
ये भी पढ़ें- Poultry Egg: क्या है केज फ्री अंडा, भारत में इसकी क्यों होने लगती है चर्चा, जानें पोल्ट्री एक्सपर्ट की राय
इस साल के अप्रैल में श्रीलंका को भारत से अंडे खरीदने की मंजूरी मिली थी. शुरुआत में सैम्पल बतौर कुछ लाख अंडे खरीदे गए थे. इसके बाद से श्रीलंका लगातार अंडे खरीद रहा है. जानकारों की मानें तो श्रीलंका अभी तक करीब 350 करोड़ रुपये के अंडे खरीद चुका है. वहीं एक हजार करोड़ रुपये के अंडे खरीदने का एमओयू श्रीलंका और भारत के बीच साइन हुअ है. हर महीने 90 लाख से लेकर एक करोड़ तक अंडे खरीदे जा रहे हैं. नमक्कल से सबसे ज्यादा अंडे श्रीलंका भेजे जा रहे हैं. इसके पीछे जो बड़ी वजह बताई जा रही है वो आसान और सस्ते ट्रांसपोर्ट का होना है.
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष रिकी थापर ने किसान तक को बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि भारत से अंडा एक्सपोर्ट हो रहा है. अरब देशों में भी अंडा एक्सपोर्ट होता है. श्रीलंका भी अगर भारत से अंडा खरीदने आया है तो उसकी एक सबसे बड़ी वजह है अंडे का सस्ता होना. क्योंकि हमारे देश में दूसरे देशों के मुकाबले पोल्ट्री फीड सस्ती है. जिन सभी आइटम से फीड बनती है वो सब हमारे अपने देश में ही होते हैं. किसी भी चीज को हमे इम्पोर्ट नहीं करना पड़ता है. दूसरा यह कि हमारे यहां लेबर सस्ती है.
ये भी पढ़ें: Poultry: अंडे-चिकन के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं ये पांच बड़ी अफवाहें, जानें सच्चाई
जबकि दूसरे देशों में दोनों ही चीजें महंगी हैं.श्रीलंका ही नहीं मलेशिया भी तमिलनाडु के नमक्कल अंडा बाजार से खरीदारी कर रहा है. देश के तीन राज्यों आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडू देश में अंडे के कुल उत्पादन का 50 फीसद से ज्यादा अंडा उत्पादन करते हैं. विश्व के अंडा उत्पादन में हमारे देश का तीसरा स्थान है. साल 2021-22 में देश में 129.60 बिलियन अंडों का उत्पादन हुआ था.