हिमाचल में मॉनसून की दस्तक से अब तक 9 लोगों की मौत, 14 घायल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

हिमाचल में मॉनसून की दस्तक से अब तक 9 लोगों की मौत, 14 घायल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

24 जून से दो दिन में हिमाचल में 104 करोड़ का नुकसान हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून ने 24 जून को हिमाचल में प्रवेश किया था और बारिश की बजह से हुई घटनाओं में 9 लोगों की जान चली गई है. जबकि, 14 लोग घायल हैं.

हिमाचल में मॉनसून की दस्तक से अब तक 9 लोगों की मौत, सांकेतिक तस्वीर हिमाचल में मॉनसून की दस्तक से अब तक 9 लोगों की मौत, सांकेतिक तस्वीर
विकास शर्मा
  • शिमला ,
  • Jun 27, 2023,
  • Updated Jun 27, 2023, 7:24 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के आगाज ने ही कहर बरपा दिया है. मॉनसून की भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही हुई है. जगह-जगह लैंड स्लाइड, गाड़ियों के दबने, बादल फटने व बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है. 24 जून से दो दिन में हिमाचल में 104 करोड़ का नुकसान हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून ने 24 जून को हिमाचल में प्रवेश किया था और बारिश की बजह से हुई घटनाओं में 9 लोगों की जान चली गई है. जबकि, 14 घायल लोग हैं. मंडी, शिमला व सोलन में दो-दो, चम्बा, हमीरपुर व कूल्लु में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

इनमें से बाढ़ में बहने व सड़क हादसों में तीन, खाई में गिरने से दो और भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति ने जान गंवाई है. चार घर पूरी तरह तबाह हुए हैं,  जबकि 28 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. 16 पशुशालाएं भी पानी में बह गई, वहीं 312 मवेशी मारे गए. बीते 48 घण्टों में भूस्खलन की सात, बाढ़ आने की चार और बादल फटने की एक घटना सामने आईं है. 

9 लोगों की जा चुकी है जान

राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की वजह से काफी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून में 9 लोगों की जान जा चुकी है. 116 सड़कें बंद है. 106 ट्रांसफॉर्मर और 70 पेयजल योजनाएं बाधित हैं. प्रदेश में जहां-जहां पर पर्यटक रास्तों में फंसे थे, उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. प्रदेश में अभी मौसम शुरू होने वाली मुसीबतें खत्म नहीं हुई है. 

इसे  भी पढ़ें- मॉनूसन में कम बारि‍श से सूखे के आसार, पंजाब-हरि‍याणा लगाएंगे देश की नैया पार!

एक हफ्ते तक रहेगा मौसम खराब

आगामी एक हफ्ते के लिए प्रदेश में मौसम खराब रहने वाला है जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी जिला उपायुक्तों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही हिमाचल पहुंच रहे पर्यटकों से यह अपील की गई है कि हिमाचल पहुंचने पर यहां पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें. क्योंकि ऐसा देखा गया है कि हिमाचल में पर्यटक जब पहुंचते हैं तो दिशा निर्देशों की अनदेखी करते हैं जिस वजह से वह मुसीबत में पड़ जाते हैं. ऐसे में खराब मौसम के समय ट्रैकिंग पर जाने से बचें.

इसे भी पढ़ें- Monsoon 2023: देश के इन 15 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मछुआरों के लिए जारी हुआ अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बहुत से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां पर पर्यटक नदी में नहाने के लिए उतरे हैं और उसके बाद लापता हुए हैं. शिमला में ही पब्बर नदी में एक युवक की डूबने की वजह से उसकी मौत हुई है. आजकल हिमाचल प्रदेश में नदी नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है, ऐसे में नदी नालों के आसपास जाने से बचें.

MORE NEWS

Read more!