अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, एक रुपये लीटर महंगा हुआ टोंड और काऊ मिल्क

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, एक रुपये लीटर महंगा हुआ टोंड और काऊ मिल्क

अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा द‍िए हैं. मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें दो से तीन दिनों पहले लागू हो गई हैं.

मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम  मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida,
  • Feb 20, 2023,
  • Updated Feb 20, 2023, 8:28 PM IST

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने आम आदमी को बड़ा झटका द‍िया है. देश की दूसरी बड़ी दूध सप्लाई करने वाली कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है, ज‍िसके तहत मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी की है. जानकारी के मुताब‍िक मदर डेयरी ने एक लीटर के पाउच में दूध के दाम बढ़ाए हैं. आधे लीटर के पाउच में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इससे पहले अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी. 

अब 54 रुपये लीटर हुआ टोन्ड दूध 

मदर डेयरी की तरफ से दूध के नए दाम दो से तीन दिन पहले लागू किए गए हैं. कंपनी ने सिर्फ एक लीटर के पाउच में दूध के दाम बढ़ाएं है. ज‍िसके बाद मदर डेयरी टोंड दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 54 रुपये हो गई है. इससे पहले टोन्ड दूध का एक लीटर पाउज 53 रुपये लीटर हुआ करता था. हांलांक‍ि आधा लीटर का पाउज अभी भी 27 रुपये का ही है. इसी तरह काऊ मिल्क एक लीटर पाउच पर भी एक रुपया बढ़ाया गया है. आधे लीटर के पाउच में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल को इस साल भी खतरा! मॉनिटरिंग के लिए केंद्र सरकार ने बनाई कमेटी

क्या है  मदर डेयरी का कहना 

मदर डेयरी के प्रवक्ता के अनुसार, “यह डेयरी उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व समय है. हम दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं. दूसरी ओर, फ़ीड और चारे आदि जैसे इनपुट की बढ़ती लागत के कारण कच्चे दूध की खरीद कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. कच्चे दूध की कीमतों पर यह दबाव पूरे इंडस्ट्री में महसूस किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं पर बढ़ती कीमतों का दबाव पड़ रहा है. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने हमेशा किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक सही संतुलन बनाने का प्रयास किया है और इसलिए, हमने इस प्रभाव को अपने उपभोक्ताओं पर आंशिक रूप से चरणबद्ध तरीके से पारित किया है.

इसे भी पढ़ें- पति की मौत के बाद कभी टूट गई थीं सोनिया देवी, आज गौपालन कर बनीं म‍िसाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया था, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया था. वहीं मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के की कीमतें नहीं बढ़ाई थी.  

MORE NEWS

Read more!