Tomato Prices: 2 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, कम भाव से किसान परेशान

Tomato Prices: 2 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, कम भाव से किसान परेशान

हरियाणा के करनाल में टमाटर उगाने वाले किसानों की हालत खराब है. मंडी में टमाटर 2 रुपये किलो बिक रहा है. इससे किसान काफी चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस भाव से तो टमाटर उगाने की लागत भी नहीं निकल रही है.

Tomato PricesTomato Prices
कमलदीप
  • करनाल,
  • Mar 28, 2025,
  • Updated Mar 28, 2025, 5:26 PM IST

किसी भी सब्जी में टमाटर होता है तो उसका जायका मजेदार हो जाता है. लेकिन टमाटर इन दिनों किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. टमाटर कौड़ियों के भाव बिक रहा है. टमाटर के दाम जमीन पर हैं. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसान मार्केट में टमाटर बेचने जाते हैं तो एक-दो रुपये से ज्यादा का भाव नहीं मिल रहा है. इतना कम दाम मिलने से किसान निराश हो गए हैं. हरियाणा के करनाल में टमाटर उगाने वाले किसान खासे परेशान हैं.

2 रुपये किलो बिक रहा टमाटर-

करनाल में व्यापारी टमाटर की कीमत 2 रुपए लगा रहे हैं. इससे किसान काफी आहत हैं. पधाना गांव की टमाटर मंडी में टमाटर के दाम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. किसानों का कहना है कि मंडी में टमाटर 2 रुपये किलो बिक रहा है.

लागत भी नहीं निकल रही: किसान

किसानों का कहना है कि टमाटर की 42-66 हाइब्रिड फसल लेकर पहुंचे हैं. इसको उगाने में एक किले की लागत एक लाख रुपए आती है और मंडी में टमाटर 2 रुपये किलो बिक रहा है. उनका कहना है कि वो मंडी में एक ट्रॉली क्रेट बेचने आए हैं. 8200 रुपये लेकर आई है. सिर्फ 4400 रुपये में ट्रॉली बिकी है. टमाटर की एक क्रेट 6500 रुपये में बिक रही है. किसान के खर्च भी नहीं निकल रहे हैं. किसान टमाटर के दाम देखकर निराश हैं. उनका कहना है कि देख लो हमारा क्या हाल है? किसान का कहना है कि मैं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी टॉपर भी हूं. लेकिन टमाटर के भाव से क्या हालत कर दिया है?

खेतों में फसल छोड़ रहे किसान-

मंडी में एक किसान का कहना है कि मंडी में टमाटर की फसल लेकर आए थे. पूरे सीजन में टमाटर का बहुत बुरा हाल रहा. 2 रुपये किलो भी टमाटर नहीं बिक रहा है. उनका कहना है कि जब टमाटर के दाम बढ़ते हैं तो संसद तक बात चली जाती है. लेकिन अबकी बार टमाटर की वो हालत है कि 2 रुपये किलो बिक रहा है. कई किसान टमाटर की फसल के खेतों में बर्बाद कर रहे हैं.

मजदूरों की दिहाड़ी से भी बुरी हालत-

किसान का कहना है कि अगली फसल के लिए पैसे तक नहीं हैं. अबकी बार फसल से मजदूरी के पैसे भी नहीं निकल रहे हैं. उनका कहना है कि मजदूरों की दिहाड़ी भी 250 रुपये हैं. लेकिन उनकी एक क्रेट 50 रुपये में बिक रही है. मंडी में टमाटर की इस हालत से किसानों को मुसीबत में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें:

 

MORE NEWS

Read more!