मुर्रा भैंस का दूध 100 रुपये लीटर करने की हो रही मांग, जानें आज के रेट 

मुर्रा भैंस का दूध 100 रुपये लीटर करने की हो रही मांग, जानें आज के रेट 

नस्लीय भैंसों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा संख्या मुर्रा भैंस की है. मुर्रा भैंस देश में 6 करोड़ के आसपास हैं, वहीं अन्य भैंसों की संख्या पांच करोड़ के आसपास हैं. सबसे ज्यादा मुर्रा भैंस हरियाणा और यूपी में पाई जाती है.

दूध का प्रतीकात्मक फोटो.दूध का प्रतीकात्मक फोटो.
नासि‍र हुसैन
  • Noida ,
  • Feb 09, 2023,
  • Updated Feb 09, 2023, 12:51 PM IST

हरियाणा की वीटा डेयरी ही नहीं, कई बड़ी प्राइवेट कंपनियां भी मुर्रा भैंस के दूध की खरीद करती हैं. इतना ही नहीं अब तो दवाई बनाने वाली कुछ विदेशी कंपनियां भी वीटा डेयरी से मुर्रा का दूध खरीद रही हैं, लेकिन अब मुर्रा भैंस के दूध पर लागत ज्यादा आ रही है और पशु पालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. यह कहना है मुर्रा भैंस पालक एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र सिंह का. उनका आरोप है कि एक नहीं कई बार हरियाणा के पशुपालन मंत्री को मुर्रा भैंस के दूध के दाम को 100 रुपये करने का ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी दूध के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे हैं. 

ताकत बढ़ाने के लिए हरियाणा की मुर्रा भैंस का दूध सिर्फ इंडोनेशिया और मलेशिया को ही नहीं इंग्लैंड को भी भा गया है. यही वजह है कि इंग्लैंड की भी एक दवा बनाने वाली कंपनी वीटा डेयरी से हर रोज करीब 15 हजार लीटर दूध की खरीद कर रही है. 

ये भी पढ़ें- CIRG: बकरियों को हरा चारा खिलाते समय रखें इन बातों का खयाल, नहीं होंगी बीमार 

अभी 82 रुपये लीटर बिक रहा है दूध 

पानीपत में मुर्रा भैंस का फार्म चलाने वाले और पद्म श्री नरेन्द्र सिंह ने किसान तक को बताया कि हम सभी पशुपालक एक नहीं कई बार हरियाणा के पशुपालन मंत्री को मुर्रा भैंस के दूध के दाम को 100 रुपये करने का ज्ञापन दे चुके हैं. व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी मांग कर चुके हैं कि दूध के दाम बढ़ाए जाएं. इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अभी हमारी मुर्रा भैंस का दूध वीटा डेयरी समेत दूसरी बड़ी प्राइवेट कंपनियों में 80 से 82 रुपये लीटर के हिसाब से जा रहा है. 

डीजल-चारे के दाम बढ़ने से नहीं निकल रहा मुनाफा

नरेन्द्र सिंह ने बताया कि डीजल के साथ ही सभी तरह के चारे के दाम बढ़ चुके हैं. आज कोई भी चारा ले लो 40 रुपये से किसी का भी दाम कम नहीं है. भूसे के रेट किसी से छिपे नहीं हैं. अगर भैंस से अच्छा दूध लेना है तो उसे बढ़िया से बढ़िया खिलाना भी पड़ेगा. अब चारा महंगा होने के चलते भैंस के चारे में न तो कमी कर सकते हैं और न ही कोई ऐसा-वैसा चारा खिला सकते हैं. डीजल महंगा होने से भी चारे पर बहुत असर पड़ा है. जहां चार से पांच भैंस हैं तो वहां बिजली का खर्च भी बढ़ गया है. 

ये भी पढ़ें- शहरों में पालने के ल‍िए सबसे मुफीद है बरबरी नस्ल की बकरी, वैज्ञान‍िक लगा चुके हैं मुहर

मुर्रा भैंस की 80 हजार से सवा लाख रुपये तक है कीमत

नरेन्द्र सिंह ने बताया कि टेंडर के माध्यम से राज्य सरकारें जो मुर्रा भैंस की खरीद करती हैं उनकी कीमत औसत 80 हजार से एक लाख रुपये तक आती है, जबकि मुर्रा भैंस के जो खरीदार सीधे आते हैं उन्हें एक मुर्रा भैंस एक लाख से लेकर सवा लाख रुपये तक की पड़ती है. हरियाणा से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस खरीदने वालों में यूपी, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें 

 

MORE NEWS

Read more!