मध्य प्रदेश के मंदसौर में गुरुवार शाम आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां सरकार की किसानों के लिए करोड़ों की सौगात वाली योजना में उपयोग हो रहे प्लास्टिक के पाइप में भयानक आग लग गई. आग कंपनी के प्लांट के भीतर लगी, जिसमें हजारों की संख्या में रखें पाइप जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले में सरकार की करीब 2300 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई योजना का काम चल रहा है, जिसके तहत खेतों में सिंचाई पाइप डालने का काम हैदराबाद की कंपनी द्वारा किया जा रहा है, कंपनी का एक प्लांट जिले के शक्करखेड़ी गांव में है, प्लांट किसानों के खेतों के बीच लगा है. वहीं, गुरुवार शाम अचानक प्लांट पर रखे पाइप में आग लग गई, देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई की धुएं का गुबार आसमान छूने लगा. भयंकर आग के लपेटे देख लोगों में अफरातफरी मच गई.
सूचना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन का अमला भी मौके पर आ पहुंचा और आधा दर्जन फायर फाइटर से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, दोपहर 4 बजे लगी जिस पर रात करीब 11 बजे तक काबू पाया जा सका. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विकराल आग पर काबू हो पाया गया. देर रात तक पुलिस-प्रशासन का अमला मुस्तैद रहा. जिला कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभीषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. आग लगने का असल कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो प्लांट के भीतर वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसके कारण खेत की घास आग की चपेट में आ गई और फिर देखते ही देखते पूरा प्लांट आग की लपटों में घीर गया.
ये भी पढ़ें:- 2 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, कम भाव से किसान चिंतित
जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, ने बताया कि सिंचाई वाले प्लास्टिक पाइप में आग लगी है. ऐसा पाया गया है कि बाहर की ओर से पाइप में आग लगी है, जिसके बाद यह आग बढ़ गई. पांच फायर फाइटर मशीनों की मदद से आग को काबू पाया गया. जेसीबी की मदद से आसपास मिट्टी की खुदाई की गई, ताकि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके. पंचायत और कोटवार की मदद से आसपास के गांव में लोगों को सतर्कता बरतने की सूचना दी गई. ठेकेदार द्वारा खुली जगह में सामान रखी थी, जिसमें एक साथ उसमें आग लगी है, लेकिन घटना में कोई भी जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है.
मंदसौर जिले के एसपी, अभीषेक आनंद ने बताया कि नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के शक्करखेड़ी गांव में आगजनी की यह घटना हुई. जल जीवन मिशन के पाइप में आग लगी थी, जिस पर देर रात काबू पा ली गई. वहीं, आसपास के गांव में और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सूचना दी गई. साथ ही आसपास के खेत मालिकों को भी सूचित किया गया. फिलहाल आग को काबू पा लिया गया है. अब घटना में नुकसान का आकलन और आग लग के कारणों का पता लगाया जाएगा. (आकाश चौहान की रिपोर्ट)