Punjab: कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या, सात लाख रुपये के लोन से था परेशान

Punjab: कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या, सात लाख रुपये के लोन से था परेशान

पंजाब के मनसा जिले के एक और किसान ने कर्ज के बोझ तले दबकर की आत्महत्या. मृतक किसान तीन एकड़ जमीन का मालिक था और उस पर 7 लाख रुपये का कर्ज था जिससे परेशान किसान ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है.

कर्ज से परेशान होकर मनसा के किसान ने की खुदकुशी, सांकेतिक तस्वीर कर्ज से परेशान होकर मनसा के किसान ने की खुदकुशी, सांकेतिक तस्वीर
अमरजीत सिंह
  • Mansa,
  • May 07, 2023,
  • Updated May 07, 2023, 8:35 AM IST

पंजाब में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. अन्नदाता कहे जाने वाला किसान कर्ज के बोझ तले दबकर लगातार आत्महत्या कर रहा है. शनिवार को पंजाब के  मनसा जिले के रल्ला गांव के किसान कृष्ण सिंह (65) ने कर्ज का बोझ न उठा पाने के कारण आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, मृतक किसान तीन एकड़ जमीन का मालिक था और उसके चार बेटे थे. किसान की जमीन उपजाऊ नहीं होने की वजह से मृतक किसान पर 7 लाख रुपये का बैंक व निजी कर्ज था और कर्ज का बोझ दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा था. जिससे परेशान होकर आज किसान ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. 

किसान परिवार के सदस्य बलबीर सिंह ने बताया कि कृष्णा सिंह अक्सर जमीन की कम और बैंक के दिन-ब-दिन बढ़ते कर्ज के कारण परेशान रहता था और मृतक किसान को बैंक को 6 से 7 लाख रुपये और निजी कर्ज देना था. जिसके कारण संकट जारी रहा जिससे परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली है.

मानसा जिले में सबसे ज्यादा मौतें 

पंजाब में किसानों की आत्महत्या को लेकर जो आंकड़ा है वो चौंका देने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 मार्च 2012 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक पंजाब में 1403 किसानों ने आत्महत्या की है, जबकि 403 खेत मजदूरों के खुदकुशी का मामला भी प्रकाश में आया है. सबसे ज्यादा मौतें मानसा जिले में हुई हैं. यहां 314 किसानों ने कर्ज की वजह से आत्महत्या की है. दूसरे नंबर पर बठिंडा जिला है, जहां के 269 किसानों में आत्महत्या की है. 

इसे भी पढ़ें- Kharif Special: उबड़-खाबड़ खेत को समतल बना देती है लेजर लैंड लेवलर मशीन...जानें इसके फायदे

पूरा कर्ज माफ करने की मांग 

किसान परिवार के सदस्य बलबीर सिंह ने पंजाब सरकार से किसान का पूरा कर्ज माफ करने और किसान परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की. उन्होंने पंजाब सरकार से यह भी कहा कि वादे के मुताबिक सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाए ताकि आत्महत्या का सिलसिला खत्म हो सके.

इसे भी पढ़ें- Water Body: दक्ष‍िण बनाम उत्तर भारत... कौन है पानी बचाने को लेकर स‍ीर‍ियस, पढ़ें ये र‍िपोर्ट...


वहीं, जोगा थाने के जांच अधिकारी पाला सिंह ने बताया कि रल्ला गांव के किसान कृष्ण सिंह ने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पत्नी ने बताया कि कृष्ण सिंह कर्ज से परेशान था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पत्नी के बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

 

 

MORE NEWS

Read more!