अक्टूबर महीने में त्योहारों का सीजन जोरों पर शुरू हो चुका है. शारदीय नवरात्र भी शुरू हो गए हैं. वहीं देशभर में दुर्गा पूजा और दशहरा का जश्न मनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा को परिवार के साथ मनाने के लिए अष्टमी और नवमी की छुट्टियां भी हैं, ऐसे में बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. अक्टूबर के अगले हफ्तों में कई तारीखों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. केंद्रीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर में कुल 16 बैंकों की छुट्टियां हैं. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक का कई जरूरी काम करवाना है तो इस दिन के लिए छोड़कर ना रखें. या अगर किसी जरूरी काम के लिए बैंक जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं.
दुर्गा पूजा और दशहरा पर अगले कई दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. यह कहां और किस राज्य में रहेगा यह अलग-अलग चीजों पर निर्भर करेगा. 24 अक्टूबर को देश में दशहरा मनाया जाएगा. कुछ शहरों में दशहरा 23 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. इससे पहले 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के चलते अलग-अलग शहरों में छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा 28 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा पर भी छुट्टियां रहेंगी.