केंद्रीय बजट 2023-24 में किसानों और कृषि क्षेत्र को क्या मिल सकता है, कृषि क्षेत्र के लिए 2022 कैसा रहा, किसानों का धरना प्रदर्शन, देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम (Latest Weather update), आज किस राज्य में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना, आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey), पीएम किसान योजना (PM Kisan) से जुड़ा हर अपडेट, रबी फसलों का कितना बढ़ा रकबा, गेहूं और आटा की कीमत, फसलों में लगने वाले रोग, पशुपालक किन बातों का ध्यान रखें, फार्म मशीनरी से जुड़ी नई तकनीकों की पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट (Live Updates)–
जनवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम में हुए बदलाव से राजस्थान के किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं. जपओलावृष्टि और बारिश से 14 जिलों में करीब 15 लाख हेक्टेयर खेती का खराब हुई है. यह प्रारंभिक आंकड़े 30 जनवरी को विधानसभा में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने रखे. इन 14 जिलों में रबी की बुवाई 109.55 लाख हेक्टेयर में की गई है. ओले और बारिश के चलते 14.92 लाख हेक्टेयर में दो से 65 प्रतिशत तक खराब हुई है. मंत्री ने कहा कि खराब फसल की विशेष गिरदावरी की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी. फसल खराब का यह आकलन छह, सात जनवरी और 14 से 19 जनवरी के बीच हुई बारिश और ओलावृष्टि, पाले, शीतलहर से हुए नुकसान का है. हालांकि इसमें 28-30 जनवरी तक मौसम खराब होने के कारण हुए फसल खराब की जानकारी नहीं है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link
कृषि अवसंरचना निधि योजना की स्थापना के बाद से अब तक देश कृषि बुनियादी ढांचे के लिए 13,681 करोड़ रुपये की राशि संस्वीकृत की गई है, जिसमें 18,133 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं.
जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों के बावजूद 2021-22 में भारत में कुल अनाज उत्पादन रिकॉर्ड 315.7 मिलियन टन तक पहुंच गया. इसके अलावा प्रथम अग्रिम अनुमान 2022-23 (केवल खरीद) के अनुसार देश में कुल अनाज उत्पादन का अनुमान 149.9 मिलियन टन है जो पिछले पांच वर्षों (2016-17 से 2020-21) के औसत खरीद अनाज उत्पादन से बहुत अधिक है.
आर्थिक सर्वे के अनुसार, कोरोना संकटकाल के दौरान हुए नुकसान की भरपाई हो गई है और कोरोना की वजह से कृषि क्षेत्र पर न्यूनतम प्रभाव देखा गया है. उच्च महंगाई दर से निजी निवेश बेअसर रहा है. हालांकि कोरोना वजह से दो साल मुश्किल भरे रहे और कोरोना के साथ महंगाई ने नीतियों को प्रभावित किया है. सप्लाई चेन ने महंगाई संकट बढ़ाया और सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया है. सर्विस सेक्टर पर कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया है.
आर्थिक सर्वे के अनुसार, साल 2022-23 में आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वही साल 2021-22 के लिए जब आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया गया था तब उसमें 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 से 8.5 फीसदी के दर से विकास करने का अनुमान जताया गया था. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध और वैश्विक आर्थिक संकट की वजह से इस वर्ष आर्थिक विकास दर पिछले वर्ष जताये गए अनुमान से कम रह सकती है.
संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के समापन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सांसदों का अभिवादन किया.
देश का एविएशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया का तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट बन चुका है. इसमें उड़ान योजना की बहुत बड़ी भूमिका है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. प्रदेश के बुंदेलखंड के पूरे इलाके को प्राकृतिक खेती के लिए चुना गया है तो वही प्राकृतिक खेती के लिए चैंपियन किसानों का चयन भी सरकार द्वारा किया गया है. वहीं प्रदेश के रायबरेली जनपद के मियांपुर के किसान जग्गी प्रसाद सिंह ने प्राकृतिक खेती के साथ-साथ मछली पालन का एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसके जरिए किसानों की आमदनी चार गुना तक हो रही है. उनका ये मॉडल यूपी सरकार को पसंद आ रहा है, जिसे योगी सरकार ने सराहा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: Link
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 13वीं किस्त आने में अभी देर है. इसके लिए देशभर के किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों को इसी सप्ताह खुशखबरी मिलने वाली है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) के तहत तीन फरवरी को उनके बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर होंगे. विदिशा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के जरिए सिंगल क्लिक से यह रकम सभी किसानों के पास पहुंच जाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: Link
केंद्र सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं. ये छोटे किसान, दशकों से, सरकार की प्राथमिकता से वंचित रहे थे. अब इन्हें सशक्त और समृद्ध करने के लिए सभी तरह की कोशिश की जा रही है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
आयुष्मान भारत योजना ने देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया है, उनके 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए हैं. 7 दशकों में देश में करीब सवा तीन करोड़ घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचा था. जल जीवन मिशन योजना के तहत 3 साल में करीब 11 करोड़ परिवार पाइप के जल से जुड़े हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
जनधन-आधार-मोबाइल से फर्जी लाभार्थियों को हटाने से लेकर वन नेशन वन राशन कार्ड तक, एक बहुत बड़ा स्थाई सुधार हमने किया है. बीते वर्षों में डीबीटी के रूप में, डिजिटल इंडिया के रूप में, एक स्थाई और पारदर्शी व्यवस्था देश ने तैयार की हैः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
संसद में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “पहले टैक्स रिफंड के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था. आज ITR भरने के कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है. आज GST से पारदर्शिता के साथ-साथ करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित हो रही है.”
केंद्र सरकार आज आर्थिक सर्वेक्षण या इकोनॉमिक सर्वे (economic survey) पेश करेगी. बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे को मुख्य आर्थिक सलाहकार तैयार करते हैं. वहीं बजट पेश करने से एक दिन पहले इसे संसद में पेश किया जाता है. 1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है इसलिए आज ही इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा. इसके अलावा इकोनॉमिक सर्वे से देश की आर्थिक स्थिति कैसे है उसके बारे में पता चलता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को पहली बार संबोधित करेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी और उसके बाद इसमें काफी कमी आएगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड), पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में आज 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है.
बीते करीब 15 दिन से अंडा बाजार उल्टी चाल चल रहा है. लगातार अंडे के दाम कम हो रहे हैं. 639 रुपये के 100 बिकने के बाद अब देखते ही देखते अंडे के रेट 388 रुपये तक आ गया है. औसत 1.70 रुपये तक एक अंडे पर कम हो चुके हैं. लेकिन रिटेल बाजार में ग्राहाकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. दुकान, मॉल और आनलाइन बाजार में आज भी अंडा 15 दिन पहले के पुराने रेट पर ही बिक रहा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी होने के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्लीवासियों को आज बारिश से राहत मिलेगी लेकिन तेज हवाएं लोगों को परेशान करेंगी. इसके साथ ही आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
आम बजट से इस बार भी कृषि क्षेत्र को काफी उम्मीद है, क्योंकि किसानों और कृषि का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल रहा है. इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि कृषि बजट में इजाफा होने की प्रबल संभावना है. चालू वित्त वर्ष के लिए कृषि क्षेत्र का बजट 123960.75 करोड़ रुपये था. इसे 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये किया जा सकता है. इस क्षेत्र की महत्ता को देखते हुए हर सरकार हर साल इसमें कुछ न कुछ इजाफा करती रही है. वर्ष 2013-14 में कृषि विभाग के लिए सिर्फ 21,933.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटन था. पीएम किसान स्कीम की रकम को सालाना 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link
मौसम विभाग ने मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान उप्र के दोनों जोन में सभी प्रमुख शहरों के तापमान में दो डिग्री से. तक का इजाफा होने के कारण सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है. इस बीच बादल छंटने से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रह सकता है.
वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस (World Spice Congress) का 14वां संस्करण, जिसे नवी मुंबई में फरवरी के दौरान आयोजित किया जाना था, को कुछ प्रमुख मसाला आयात करने वाले देशों में कोविड-19 की स्थिति के कारण अब 15-17 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.