16 April Wheat Price: MP-यूपी की मंडियों में एक दिन में 1 लाख टन से ज्‍यादा गेहूं की आवक, जानिए क्‍या है भाव

16 April Wheat Price: MP-यूपी की मंडियों में एक दिन में 1 लाख टन से ज्‍यादा गेहूं की आवक, जानिए क्‍या है भाव

16 अप्रैल 2025 को एमपी और यूपी की मंडियों में बंपर आवक दर्ज की गई. एमपी में शाम 7 बजे तक जहां गेहूं की आवक 44,796.93 टन रही. वहीं, यूपी 66,007.10 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई यानी दोनों राज्‍यों में कुल आवक 1.1 लाख टन से भी ज्‍यादा रही. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं क्‍या भाव बिका…

wheat Pricewheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 16, 2025,
  • Updated Apr 16, 2025, 2:09 PM IST

प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में शामिल मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद जारी है. दोनों राज्‍यों में रबी सीजन की प्रमुख फसल की बंपर उपज पहुंच रही है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को जहां किसानों को 2475 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के साथ 175 रुपये प्रत‍ि क्विंटल बोनस मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में किसानों को 2475 रुपये प्रत‍ि क्विंटल के अलावा प्रति क्विंटल की दर से 20 रुपये एक्‍स्‍ट्रा दिए जा रहे हैं. आज बुधवार 16 अप्रैल 2025 को भी दोनों राज्‍यों की मंडियों में बंपर आवक दर्ज की गई. एमपी में शाम 7 बजे तक जहां गेहूं की आवक 44,796.93 टन रही. वहीं, यूपी 66,007.10 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई यानी दोनों राज्‍यों में कुल आवक 1.1 लाख टन से भी ज्‍यादा रही. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं क्‍या भाव बिका…

16 अप्रैल को एमपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
देवासNA142631872400
आलोटमालवा शक्ति235024712396
हरदामिल क्‍वालिटी160025452480
महूNA200027492671
धार    मिल क्‍वालिटी200026502540
आगर, शाजापुरNA20022820    2491
अजयगढ़, पन्‍नामिल क्‍वालिटी243024802450
आलमपुर, भिंडमिल क्‍वालिटी23502411 2380
आलीराजपुरNA240024002400
अमरवाड़ाNA230025502520
अंबाहाNA232823352330
आरोनअन्‍य237526902690
अशोकनगरNA228033002450
आष्‍टा, सीहोरशरबती395239523952
बाबईमिल क्‍वालिटी260126032601
बड़ामलहरामिल क्‍वालिटी228525002425
शिवपुरीशरबती2395 29002550
बड़नगरNA230024502300
बड़वानीलोकवन260526052605

मध्‍य प्रदेश में आज कई मंडियों में गेहूं की न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी से काफी नीचे रहीं. हालांकि, मॉडल कीमत ठीक रहीं यानी किसानों को फसल का सही दाम मिला. सीहोर जिले की आष्‍टा मंडी में शरबती गेहूं 3952 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका.

16 अप्रैल को यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्दादड़ा240025002455
अछनेरादड़ा236025602460
ऐटदड़ा243024402435
अजुहादड़ा241024702450
अकबरपुरदड़ा280029502860
अलीगंजदड़ा250025152510
इलाहाबाददड़ा230024302425
अमरोहादड़ा242024502440
आनंदनगरदड़ा245024502450
अतर्रादड़ा245024502450
अतरौलीदड़ा240025002450
औरैयादड़ा240024552455
आजमगढ़दड़ा242525002460
बबरालादड़ा244024602450
बछरांवा, रायबरेलीदड़ा242524502425
बदायूंदड़ा250025802555
बल‍ियादड़ा241524502435
बलरामपुरदड़ा242525802475
बांदादड़ा242526002500

उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतें 2400 रुपये से ऊपर रहीं. यह दर्शाता है कि ज्‍यादातर किसानों को एमएसपी के आसपास या इससे थोड़ा ऊपर ही दाम मिला. 

MORE NEWS

Read more!