Wheat Price: सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य में कितना मिल रहा है गेहूं का दाम? अन्‍य मंडियों में ये है हाल

Wheat Price: सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य में कितना मिल रहा है गेहूं का दाम? अन्‍य मंडियों में ये है हाल

रबी सीजन की मुख्‍य फसल गेहूं इन दिनों देशभर के ज्‍यादातर इलाकों में लहरा रही है. कुछ दिनों में कई जगहों पर गेहूं की कटाई शुरू भी हो जाएगी और उपज बाजार पहुंचने लगेगी. इससे पहले अभी भी गेहूं की कीमतें एमएसपी के ऊपर चल रही हैं. जानिए यूपी समेत अन्‍य मंडियों में क्‍या भाव चल रहा है.

Wheat PriceWheat Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 14, 2025,
  • Updated Feb 14, 2025, 4:50 PM IST

काफी लंबे समय से गेहूं की कीमतें एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. ज्‍यादातर राज्‍यों में किसानों को फसल का बढ़‍िया दाम मिल रहा है, जिससे किसान कम्‍युनिटी में खुशी है. रबी सीजन की मुख्‍य फसल गेहूं इन दिनों देशभर के ज्‍यादातर इलाकों में लहरा रही है. कुछ दिनों में कई जगहों पर गेहूं की कटाई शुरू भी हो जाएगी और उपज बाजार पहुंचने लगेगी, जिससे कीमतों में थोड़ी कमी आ सकती है. हालांकि, मध्‍य प्रदेश में कुछ जगहों पर कटाई का काम अभी से ही शुरू हो चुका है.

मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन और इसके आसपास की मंडियों में नए गेहूं की आवक भी शुरू हो चुकी है, लेकिन कीमतों में कोई खास असर नहीं पड़ा है. कीमतें पहले की तरह ही मजबूत है. आने वाले दिनों में फसल कटाई के साथ गेहूं की आवक बढ़ेगी. उत्‍तर प्रदेश में भी गेहूं के दाम 2024-25 सीजन के एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहे हैं. वहीं, 1 अप्रैल से सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है, जो 2425 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा. जानिए उत्‍तर प्रदेश और देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है. 

यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव (14 फरवरी)

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
विसोली243024302430
जहानाबाद230023202310
आनंदनगर230024002350
बिल्‍थरा रोड245026002500
किशनपुर274027602750

115 लाख टन गेहूं उत्‍पादन का लक्ष्‍य 

इस बार सरकार ने 115 लाख टन गेहूं उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा है और चालू रबी सीजन में 324 लाख हेक्‍टेयर से ज्‍यादा क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हो चुकी है. गेहूं फसल के मामले में उत्‍तर प्रदेश सबसे ज्‍यादा रकबे और उत्‍पादन के साथ शीर्ष पर रहता है. देश के कुल गेहूं उत्‍पादन का 32 प्रतिशत से अध‍िक हिस्‍सा यूपी से ही आता है. 

यूपी की मंडियों में गेहूं की कीमतें

मंडी    न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अलीगढ़280028602840
जफरगंज280028702830
सुल्‍तानपुर277029102825
बदायूं287029402890
बिजनौर287530202915

नोट: उक्‍त कीमतें 13 फरवरी 2025 की हैं.

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का भाव (14 फरवरी)

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
उदयपुर, राजस्‍थानकल्‍याण270027802750
जंबूसर, गुजरातअन्‍य280032003000
मंगरोल, गुजरातलोकवन275030503000
कंडी, बंगालअन्‍य232024002360
मुंबई, महाराष्‍ट्रअन्‍य300060004500
भीकनगांव, मध्‍य प्रदेशमिल क्‍वालिटी215022002200
बस्‍सी, राजस्‍थानअन्‍य27902962    2876

MORE NEWS

Read more!