सरकारी खरीद के साथ ही मंडियों में नया गेहूं आने लगा है. नई फसल के आने के बाद भी कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. देश के कई प्रमुख राज्यों की मंडियों में कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से ज्यादा ही चल रही हैं. महाराष्ट्र के पुणे में तो एक क्विंटल गेहूं की कीमतें करीब 6000 रुपये तक पहुंच गईं. वहीं देश के प्रमुख राज्यों में भी कीमतें ज्यादा हैं जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. गेहूं की कीमतें ज्यादा होने पर किसान काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.
बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो नया गेहूं मंडी में आने की वजह से और आवक कम होने के कारण किसानों को अच्छे भाव मिल रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे आवक में तेजी होगी कीमतें भी कम हो सकती हैं. हालांकि विशेषज्ञों ने गेहूं की कीमतों के एमएसपी से नीचे की आने की संभावना से इनकार कर दिया है. पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि सप्लाई में सख्ती रहने की वजह से गेहूं की कीमतें और बढ़ सकती हैं. एक नजर डालिए कि राज्यों में गेहूं की कीमतें कैसी रहीं.
यह भी पढ़ें-केमिकल-फ्री खेती और सही खानपान को बढावा देने के लिए शुरू हुआ जैविक किसान बाजार
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में नवीनतम बाजार दरों के अनुसार गेहूं की औसत कीमत 3019.31 प्रति क्विंटल है. न्यूनतम कीमत 2100 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि अधिकतम कीमत 5800 रुपये प्रति क्विंटल है. पुणे में सीहोर गेहूं की अधिकतम कीमतें 5800 रुपये प्रति क्विंटल हैं. इसी तरह से ठाणे में गेहूं की औसत कीमत 3250 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि न्यूनतम कीमत 3000 रुपये तो अधिकतम कीमत 3500 रुपये प्रति क्विंटल है.
मध्य प्रदेश
अब बात करते हैं मध्य प्रदेश की जहां गेहूं का औसत भाव 2425 रुपए प्रति क्विंटल है. न्यूनतम कीमतें 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक है और अधिकतम कीमत 2900 रुपए प्रति क्विंटल है. बड़वानी की सेंधवा मंडी में गेहूं की कीमतें 2900 रुपये प्रति क्विेटल तक पहुंच गया है. वहीं विदिशा में गेहूं की कीमतें 2460 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं.
यह भी पढ़ें-तेलंगाना की इन महिला मजदूरों ने ड्रोन उड़ाना सीखकर कैसे बदली अपनी किस्मत?
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में गेहूं की औसत कीमतें 2442.5 रुपए प्रति क्विंटल हैं. न्यूनतम बाजार मूल्य 2200 रुपये प्रति क्विंटल हैं जबकि अधिकतम कीमतें 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं.
राजस्थान
इसी तरह से राजस्थान में गेहूं का औसत मूल्य 2662.73 रुपये प्रति क्विंटल है. मंडियों में न्यूनतम कीमतें 2125 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम कीमतें 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक है. राजधानर जयपुर में गेहूं की औसत कीमतें 2410 रुपये प्रति क्विंटल हैं. यहां की मंडियो में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2330 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि अधिकतम कीमतें 2490 रुपये प्रति क्विंटल तक है.
पंजाब
ताजा बाजार दरों के अनुसार पंजाब में गेहूं का औसत मूल्य 2945 रुपये प्रति क्विंटल है. यहां पर न्यूनतम कीमतें 2940 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि अधिकतम कीमतें 2950 रुपये प्रति क्विंटल हैं.
हरियाणा
पंजाब से सटे हरियाणा में गेहूं की औसत कीमतें 2425 प्रति क्विंटल हैं. यहां की मंडियों में न्यूनतम कीमतें 2425 प्रति क्विंटल है. वहीं अधिकतम कीमतों की अगर बात करें तो ये 2425 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं.