Sarson Mandi Bhav: राजस्थान की इस मंडी में 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा सरसों का भाव, देखें लेटेस्ट रेट

Sarson Mandi Bhav: राजस्थान की इस मंडी में 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा सरसों का भाव, देखें लेटेस्ट रेट

सरसों तेल के दाम में गिरावट आने का नाम नहीं है. कहा जा रहा है कि जब तक सरसों की नई आवक नहीं आएगी तब तक तेल के दाम में कमी की संभावना कम है. लेकिन अभी सरसों की नई उपज आने में डेढ़-दो महीने का समय लगेगा. तब तक ग्राहकों को महंगे तेल के दाम से जूझना होगा. इस बीच जान लेते हैं कि मंडियों में पुरानी सरसों का क्या भाव चल रहा है.

सरसों के दाम बढ़े. (सांकेतिक फोटो)सरसों के दाम बढ़े. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 30, 2025,
  • Updated Jan 30, 2025, 7:01 PM IST

सरसों की नई आवक आने वाली है. खेतों में अभी सरसों की फसल लगी है जो कुछ दिनों बाद निकलने लगेगी. उससे पहले राजस्थान में सरसों के मंडी भाव में तेजी देखी जा रही है. यहां सरसों का औसत मूल्य 5329 रुपये प्रति क्विंटल तो न्यूनतम दाम 4300 रुपये और अधिकतम भाव 6011 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. इसी में टोंक जिले की मालपुरा मंडी है जहां सरसों का अधिकतम भाव 6200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

सरसों का मंडी भाव

मंडीन्यूनतम भाव (/क्विंटल में)अधिकतम भाव (/क्विंटल में)
मालपुरा4975 रुपये6200 रुपये
जोधपुर (अनाज)5000 रुपये5400 रुपये
बस्सी4690 रुपये5521 रुपये
सूरतगढ़5229 रुपये5229 रुपये
गोलूवाला5617 रुपये5617 रुपये
इकलेरा4800 रुपये5350 रुपये
खानपुर5000 रुपये5725 रुपये
दूनी4700 रुपये5100 रुपये
जैतसर5155 रुपये5155 रुपये

हरियाणा में सरसों का भाव

रेवाड़ी मंडी में सरसों का न्यूनतम दाम 5650 रुपये, मॉडल प्राइस 5650 रुपये और अधिकतम भाव 6105 रुपये दर्ज किया गया. यह भाव 29 जनवरी का है. इसी तरह लडवा में सरसों का न्यूनतम भाव 5425 रुपये, मॉडल भाव 5580 रुपये और अधिकतम भाव 5600 रुपये दर्ज किया गया. उकलाना मंडी में सरसों का न्यूनतम भाव 2222 रुपये, मॉडल और अधिकतम भाव भी 2222 रुपये ही दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में सरसों का भाव

इसी तरह मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडी समिति, कोलारस में 29 जनवरी को सरसों का न्यूनतम भाव 5395 रुपये प्रति क्विंटल, मॉडल प्राइस 5395 रुपये और अधिकतम भाव भी 5395 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. यहां की बीना मंडी में सरसों का न्यूनतम भाव 5000 रुपये, मॉडल प्राइस 6770 रुपये और अधिकतम भाव 6900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. गुजरात की धनेरा मंडी में बुधवार को सरसों की न्यूनतम दाम 5055 रुपये, मॉडल प्राइस 5220 रुपये और अधिकतम भाव 5350 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

 

MORE NEWS

Read more!