Paddy Procurement: जम्मू में हुई धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद, इतने लाख क्विंटल पहुंचा आंकड़ा

Paddy Procurement: जम्मू में हुई धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद, इतने लाख क्विंटल पहुंचा आंकड़ा

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू क्षेत्र में चल रहे खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान धान की खरीद इतने क्विंटल तक पहुंच गई है, जो इस क्षेत्र में अब तक की सबसे ज्यादा खरीद है. उन्होंने बताया कि ये आंकड़ा किसानों की भागीदारी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद एक महत्वपूर्ण भागेदारी को दर्शाता है.

धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीदधान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 22, 2025,
  • Updated Dec 22, 2025, 1:07 PM IST

देश के लगभग सभी राज्यों में धान की खरीद जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद हुई है. दरअसल, एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू क्षेत्र में चल रहे खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान धान की खरीद 4.47 लाख क्विंटल तक पहुंच गई है, जो इस क्षेत्र में अब तक की सबसे ज्यादा खरीद है. अधिकारी ने कहा कि खरीद 2021-22 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान हासिल किए गए पिछले रिकॉर्ड 4.05 लाख क्विंटल को पार कर गई है, जो किसानों की भागीदारी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को दर्शाता है.

4.47 लाख क्विंटल हुई धान की खरीद

अधिकारी ने कहा कि अब तक 4.47 लाख क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जो अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है. मौजूदा सीजन के लिए खरीद अभियान 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 2024-25 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान 3.27 लाख क्विंटल धान की खरीद की गई, जिससे 4,897 किसानों को फायदा हुआ. साथ ही MSP का भुगतान 75.67 करोड़ रुपये था.

6,130 किसानों को हुआ है फायदा 

चल रहे खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान, धान की खरीद में काफी वृद्धि हुई है, जो अब तक रिकॉर्ड 4.47 लाख क्विंटल तक पहुंच गई है, जिससे 6,130 किसानों को फायदा हुआ है. उन किसानों को को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 106.48 करोड़ रुपये का MSP दिया गया है.

जम्मू में धान की इतनी है MSP

अधिकारी ने कहा कि यह मौजूदा सीजन के दौरान खरीद की मात्रा और किसानों तक पहुंच दोनों में एक महत्वपूर्ण सुधार को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में 24 मंडियां चालू हैं, जो धान उगाने वाले किसानों के लिए सुचारू और सुलभ खरीद सुनिश्चित करती हैं।. मौजूदा सीजन के लिए MSP दरें ग्रेड 'ए' धान के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई थीं, जिससे किसानों को सुनिश्चित कीमतें मिलीं. 

MORE NEWS

Read more!