Kisan Divas: फल और सब्जियों ने बदल दी महिला किसानों की किस्मत, अब हो रही लाखों की कमाई

Kisan Divas: फल और सब्जियों ने बदल दी महिला किसानों की किस्मत, अब हो रही लाखों की कमाई

सेहोरे, मध्य प्रदेश की महिला किसान संगीता बाई ने HRDP की मदद से अपनी खेती और जिंदगी बदल दी. गेहूं-सोयाबीन की कम आमदनी वाली खेती अब अमरूद और सब्जियों से भरपूर फसल और उच्च आय दे रही है. HRDP ने महिलाओं को प्रशिक्षण, तकनीकी मदद और आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया.

महिला किसान बनी अपनी जमीन की रानीमहिला किसान बनी अपनी जमीन की रानी
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Dec 22, 2025,
  • Updated Dec 22, 2025, 6:45 PM IST

सेहोरे, मध्य प्रदेश के गांवों में खेती सदियों से लोगों का मुख्य रोजगार रही है. बहुत सालों तक छोटे और सीमांत किसान केवल गेहूं और सोयाबीन की फसल करते रहे. बारिश का भरोसा नहीं होने और फसल कम होने के कारण उनकी आमदनी बहुत कम थी. खासकर महिलाएं, जो खेती में काम करती थीं, उनका कोई पैसा नहीं होता था और फैसले लेने का अधिकार भी नहीं था.

HRDP ने बदली महिलाओं की जिंदगी

HDFC बैंक की पहल परीवर्तन और अर्पण सेवा संस्थान द्वारा चलाए गए होलिस्टिक रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (HRDP) ने महिलाओं की मदद करने की ठानी. यह प्रोग्राम जनवरी 2022 से दिसंबर 2024 तक सेहोरे और नसरुल्ला गंज के 20 गांवों में चला. इसका मकसद था:

  • खेती में नई तकनीक लाना
  • अलग-अलग फसल उगाना
  • महिलाओं की आमदनी बढ़ाना

अलग-अलग फसलों से बढ़ी आमदनी

सेमली खुर्द गांव की संगीता बाई पहले केवल एक एकड़ जमीन पर गेहूं और सोयाबीन उगाती थीं. सालाना आमदनी सिर्फ 20,000–25,000 रुपये होती थी, जो घर चलाने के लिए बहुत कम थी. HRDP से जुड़ने के बाद उन्हें मिले:

  • 100 ताइवान पिंक अमरूद के पौधे
  • हरा धनिया, टमाटर, लौकी, तोरई जैसी सब्जियों के बीज
  • मल्टी-टियर क्रॉपिंग सिस्टम की ट्रेनिंग

तकनीकी मदद और सही खेती के तरीके अपनाने से संगीता बाई ने अपनी जमीन पर फसल को बेहतर बनाया. अब उनके अमरूद और सब्जियों से उनकी कुल आमदनी 6,13,500 रुपये और निवेश के बाद 5,78,500 रुपये हो गई.

पानी और खेती में सुधार

सिर्फ पैसों में ही नहीं, HRDP ने उनके खेतों में पानी के स्तर को भी बढ़ाया. अब उनका कुआँ ज्यादा पानी दे रहा है और खेती लंबे समय तक चल सकती है.

महिलाओं के लिए प्रेरणा

आज संगीता बाई आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं और उनके गाँव की दूसरी महिलाएं भी उनसे सीख रही हैं. HRDP ने साबित कर दिया कि सही मदद और ज्ञान से महिलाएं अपने जीवन और खेती दोनों को बेहतर बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें: 

Aravalli Hills Controversy: अरावली पर छिड़े विवाद का क्या होगा अंजाम, जानें हर सवाल का जवाब
FCI की ट्रेन से कश्मीर घाटी को राहत, सर्दियों में नहीं रुकेगी खाद्य पदार्थों की सप्लाई

MORE NEWS

Read more!